ETV Bharat / bharat

मुंबई में पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आज से खुलेंगे स्कूल

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 12:08 AM IST

Updated : Dec 15, 2021, 7:06 AM IST

मुंबई में 20 महीने के बाद आज से पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल (Schools for classes 1 to 7) एक बार फिर से खुलेंगे. मंगलवार को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए. कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 से ही महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्कूल बंद थे. वहीं, पुणे शहर में बृहस्पतिवार से स्कूल खुलेंगे.

(file photo)
(फाइल फोटो)

मुंबई : 20 महीने के बाद मुंबई में बुधवार से पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल एक बार फिर से खुलेंगे. स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल (commissioner Iqbal Singh Chahal ) ने मंगलवार को जारी किया. कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 से ही महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्कूल बंद थे.

इससे पहले कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर चार दिसंबर से स्कूलों को पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खोलने का फैसला टाल दिया गया था.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है, जिसमें से पांच मरीज मुंबई में ही हैं.

पढ़ें- Omicron in Maharashtra : 8 नए मामले, किसी ने भी नहीं की थी विदेश यात्रा, जानिए दिल्ली का हाल

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Dec 15, 2021, 7:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.