ETV Bharat / bharat

असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए राष्ट्रीय आंकड़े तैयार करने में केंद्र की उदासीनता अक्षम्य : न्यायालय

author img

By

Published : Jun 29, 2021, 8:05 PM IST

सभी प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण करने के लिए केंद्र को राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने के लिए कहा गया था. इस पर केंद्र के रवैये को सुप्रीम कोर्ट ने अक्षम्य करार दिया.

sc
sc

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए राष्ट्रीय डाटाबेस (एनडीयूडब्ल्यू) तैयार करने में केंद्र के रवैये को उदासीन बताते हुए मंगलवार को इसे अक्षम्य करार दिया और 31 जुलाई तक इसे शुरू करने का आदेश दिया ताकि इस वर्ष सभी प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण हो जाए और उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

शीर्ष अदालत ने प्रवासी श्रमिकों के लिए कल्याणकारी कदमों की मांग करने वाले तीन कार्यकर्ताओं की याचिका पर अधिकारियों को निर्देश जारी किए तथा राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को महामारी चलने तक उन्हें नि:शुल्क सूखा राशन मुहैया कराने के लिए योजना तैयार करने का आदेश दिया.

न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने यह आदेश भी दिया कि जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अभी तक एक देश, एक राशन कार्ड योजना (ओएनओआरसी) को लागू नहीं किया है, उन्हें 31 जुलाई तक इसे लागू करने का निर्देश दिया जाए.

केंद्र ने बताया कि असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली और पश्चिम बंगाल ने अभी ओएनओआरसी को लागू नहीं किया है जिससे कार्यस्थल पर नि:शुल्क राशन मिलने में मदद मिलती है.

शीर्ष अदालत ने 21 अगस्त, 2018 के अपने आदेश का जिक्र किया जिसमें श्रम मंत्रालय को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीकरण के लिए एक मॉड्यूल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था.

न्यायालय ने कहा, जब असंगठित क्षेत्र के श्रमिक पंजीकरण और राज्यों तथा केंद्र की अनेक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ पाने का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में श्रम और रोजगार मंत्रालय का उदासीन रवैया अक्षम्य है. महामारी के मद्देनजर पोर्टल को अंतिम रूप दिये जाने तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को लाभ मिलने की तत्काल आवश्यकता थी.

पीठ ने कहा, श्रम और रोजगार मंत्रालय का मॉड्यूल पूरा नहीं करने का रवैया, जबकि पहले 21 अगस्त 2018 को भी निर्देश दिया गया है, दिखाता है कि मंत्रालय को प्रवासी श्रमिकों की चिंता नहीं है और मंत्रालय के कार्रवाई नहीं करने को पूरी तरह अस्वीकार किया जाता है.

पीठ ने श्रम सचिव को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि एनडीयूडब्ल्यू के पोर्टल को अंतिम रूप दिया जाए और पोर्टल का कामकाज 31 जुलाई को या इससे पहले शुरू किया जाए. न्यायालय से उसके बाद एक महीने के अंदर अनुपालना रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.

पढ़ें :- पत्रकार गौरी लंकेश हत्या मामले में कर्नाटक सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

पीठ से केंद्रों और राज्यों को प्रवासी मजदूरों के लिए खाद्य सुरक्षा, नकदी हस्तांतरण और अन्य कल्याणकारी उपाय सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया गया था. याचिका में कहा गया कि प्रवासी मजदूर कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाए जाने के कारण संकट का सामना कर रहे हैं.

शीर्ष अदालत ने कहा कि राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रशासनों को प्रवासी मजदूरों को सूखा राशन उपलब्ध कराने की एक योजना 31 जुलाई तक लानी होगी और ऐसी योजना कोविड की स्थिति बरकरार रहने तक जारी रखनी होगी.

कार्यकर्ता अंजलि भारद्वाज, हर्ष मंदर और जगदीप छोकर ने प्रवासी मजदूरों के लिए कल्याणकारी उपायों को लागू करने के अनुरोध के साथ एक याचिका दायर की थी.

नई याचिका 2020 के स्वत: संज्ञान के मामले में दायर की गई थी जिसमें शीर्ष अदालत ने पिछले साल मई में प्रवासी मजदूरों की समस्याओं एवं पीड़ा का संज्ञान लिया था और कई निर्देश पारित किए थे जिसमें राज्यों से प्रवासी श्रमिकों से किराया नहीं लेने को और बसों एवं ट्रेनों में सवार होने तक नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश भी शामिल था.

इस साल 24 मई को शीर्ष अदालत ने असंगठित कामगारों के पंजीकरण की प्रक्रिया को बहुत धीमा करार दिया था और अधिकारियों को देशभर में कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच फंसे प्रवासी मजदूरों को सूखा राशन उपलब्ध कराने और सामुदायिक रसोइयों का संचालन करने का भी निर्देश दिया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.