ETV Bharat / bharat

युवा और किसान खतरे में, अडानी के बारे में तो पूरा देश देख रहा है : सत्यपाल मलिक

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 5:09 PM IST

सत्यपाल मलिक ने राजस्थान के भरतपुर में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि (Satyapal Malik Big Statement) आज देश का युवा और किसान दोनों खतरे में हैं. अडानी के बारे में तो पूरा देश देख रहा है.

Satyapal Malik Targets Modi Government, Former Governor Bharatpur Visit
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक.

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक.

भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में बुधवार को भरतपुर पहुंचे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने देश के युवा और किसान को खतरे में बताया. उन्होंने कहा कि देश का किसान गरीब होता जा रहा है और देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. एक फौज थी, जिसमें युवा देश के लिए मरने जाता था, लेकिन अब 4 साल की अग्निवीर योजना में मरने के लिए कौन जाएगा. गौतम अडानी को लेकर पूर्व राज्यपाल ने कहा कि उनके बारे में पूरा देश कह रहा है और देख रहा है. उनकी जिस तरह से दौलत बढ़ी है, सब जानते हैं.

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि ना तो मैं किसी पार्टी की बात कर रहा और ना ही पॉलिटिक्स की. लेकिन सही बात ये है कि आज की तारीख में देश का किसान और नौजवान दोनों खतरे में हैं. खेती बैकफुट पर जा रही है. किसान जो चीज पैदा करता है उसके दाम उस हिसाब से नहीं बढ़ते, जिस हिसाब से खरीदने वाली चीजों के दाम बढ़ते हैं. किसान की खरीदने की ताकत हर साल कम हो रही है. किसान गरीब होता जा रहा है. किसान खेती को छोड़कर अन्य रोजगार की तलाश में शहरों की तरफ पलायन कर रहे हैं. खेती बिलकुल खत्म होने के कगार पर है.

पढे़ं : Ruckus in Brij University Program : पूर्व राज्यपाल की मौजूदगी में हंगामा, जमकर चले जूते

सत्यपाल मलिक ने कहा कि गौतम अडानी ने हरियाणा में गोदाम इसी दृष्टि से बनाए थे कि ये लोग (किसान) खेती छोड़कर चले जाएंगे और खेती भी कॉरपोरेट को चली जाएगी. लेकिन अब राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के किसानों में जागरूकता आ गई है और वो अब ये होने नहीं देंगे. कुल मिलाकर देश में किसान भी और नौजवान भी, दोनों बहुत खतरे में हैं. उन्होंने कहा कि एक फौज थी, जिसमें देश के लिए मरने के लिए युवा जाता था, लेकिन अब उसमें भी अग्निवीर योजना घुसा दी. अब 4 साल के लिए कौन मरने जाएगा. देश में बेरोजगारी की कोई सीमा नहीं है. देश के युवाओं को इस पर चिंतन करने और लड़ने की जरूरत है.

गौतम अडानी को लेकर सत्यपाल मलिक ने कहा कि उसके बारे में पूरा देश कह रहा है, जिस तरह से उनकी दौलत बढ़ी है. उनका भाई सभी जगह जाता था. पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि कैंपस में बैठकर पॉलिटिक्स की बात करना अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन पूरा देश हकीकत जानता है. उन्होंने कहा कि जो लड़ेंगे और संघर्ष करेंगे वही जिंदा रहेंगे. गौरतलब है कि बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक बुधवार को महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में भरतपुर आए थे. यहां पर विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष हितेश चौधरी के छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.