ETV Bharat / bharat

सनातन विरोधी टिप्पणी मामले पर मद्रास HC में उदयनिधि बोले - साक्ष्य पेश करने की जिम्मेदारी याचिकाकर्ता पर

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 7:15 PM IST

सनातन धर्म की कथित टिप्पणी मामले में उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने कहा है कि साक्ष्य पेश करने की जिम्मेदारी याचिकाकर्ता पर होनी चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए कोर्ट बाध्य नहीं कर सकती है. वहीं भाजपा पर मामले को राजनीतिक रूप में प्रयोग करने के लिए ट्विटर राजनीति करने का आरोप लगाया. Udhayanidhi Stalin Sanatana issue, madras high court, madras high court news, case against udhayanidhi stalin about sanatana

Udhayanidhi Stalin
उदनिधि स्टालिन

चेन्नई : सीएम एमके स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु के मंत्री उदनिधि स्टालिन (Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin) ने मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) में सनातन धर्म विरोधी टिप्पणी के आरोपों को चुनौती दी है. इस संबंध में मंत्री उदयनिधि ने मद्रास हाई कोर्ट के सामने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराने वाले याचिकाकर्ता को मामले में साक्ष्य पेश करना चाहिए.

साथ ही उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि कोर्ट उन्हें ऐसा कुछ भी करने के लिए बाध्य नहीं कर सकती जो उनके संवैधानिक अधिकार के खिलाफ हो. मामले में जस्टिस अनीता सुमंत ने याचिकाकर्ता के आवेदन के जवाब में उदयनिधि की कानूनी टीम और महाधिवक्ता दोनों को जवाबी हलफनामा दायर करने के लिए समय देते हुए अगली सुनवाई 7 नवंबर के लिए निर्धारित की है.

कार्यवाही के दौरान द्रमुक नेता की टीम ने भाजपा पर उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ मामले को राजनीतिक के रूप में प्रयोग करके ट्विटर राजनीति में शामिल होने का भी आरोप लगाया. वहीं उदयनिधि स्टालिन का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील पी विल्सन ने जोर देकर कहा कि सबूत का बोझ याचिकाकर्ता पर है. उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि याचिकाकर्ता द्वारा आवश्यक सूबत पेश करने में विफल होने की वजह से मामले को खारिज कर दिया जाना चाहिए. विल्सन ने इस बात पर जोर दिया कि कोर्ट ऐसे कार्यों के लिए बाध्य नहीं कर सकती.

ये भी पढ़ें - Sanatana Dharma row: सनातन धर्म विवाद मामले में उदयनिधि ने मद्रास HC में कहा- वैचारिक मतभेदों के कारण मेरे खिलाफ याचिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.