भाजपा का तीखा सवाल- पंजाब सीएम ने प्रियंका गांधी वाड्रा को क्यों दी पीएम की सुरक्षा जानकारी?

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 2:57 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 4:18 PM IST

संबित पात्रा
Sambit Patra ()

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP national spokesperson Sambit Patra) ने कांग्रेस को घेरते हुए सवाल किया है कि पंजाब के मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को पीएम सुरक्षा मामले की जानकारी क्यों दी?

नई दिल्ली : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP national spokesperson Sambit Patra) ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंन सवाल किया कि पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री ने प्रियंका गांधी वाड्रा को दी पीएम की सुरक्षा की जानकारी (The PM's security information to Priyanka Gandhi Vadra) क्यों दी? प्रियंका के पास कौन सा संवैधानिक पद है?

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के बारे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को जानकारी (Information to Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) देने के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की आलोचना (Criticism of Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channy) की है.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को ट्विटर पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर प्रियंका गांधी को इस दायरे में रखने की जरूरत पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा एक वर्तमान मुख्यमंत्री ने प्रधान मंत्री की सुरक्षा के बारे में प्रियंका वाड्रा को जानकारी दी! क्यों? प्रियंका किस संवैधानिक पद पर हैं और उन्हें प्रधानमंत्री की सुरक्षा के संबंध में इस दायरे में किस लिहाज से रखा जाना है? चन्नी साब .. सच बोलो. आपने उनसे कहा है काम हो गया. आपने किस काम के लिए पूछा..जो हो गया'!

उधर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि (BJP national general secretary CT Ravi) ने सवाल उठाते हुए कहा कि सोनिया गांधी के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को जवाब नहीं दिया लेकिन प्रियंका वाड्रा को कुछ जानकारी दी. मैं तो बस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि प्रियंका वाड्रा कौन हैं.

गौरतलब है कि सीएम चन्नी ने कहा था कि 5 जनवरी को पंजाब के उनके दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई खतरा नहीं था. हालांकि गृह मंत्रालय ने कहा है कि सुरक्षा चूक के कारण प्रधानमंत्री को अपनी निर्धारित यात्रा रद्द करनी पड़ी और इसके लिए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.

गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस चूक की जिम्मेदारी तय करने और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है गृह मंत्रालय ने पंजाब में आज के सुरक्षा उल्लंघन पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. प्रधानमंत्री की यात्रा में सुरक्षा की इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इस मामले में जवाबदेही तय की जाएगी.

यह भी पढ़ें- sansad corona : 400 से अधिक कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित

भाजपा प्रवक्ता ने कहा वे कौन हैं जिन्हें प्रधानमंत्री की सुरक्षा जानकारी (Prime Minister's Security Information) दी गई. पात्रा ने ट्वीट किया कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि गांधी परिवार को इस पर सफाई देनी चाहिए.

Last Updated :Jan 9, 2022, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.