ETV Bharat / bharat

आकांक्षा दुबे मौत प्रकरण में समर सिंह ने रिमांड के दूसरे दिन खोले कई राज

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 6:31 AM IST

Updated : Apr 15, 2023, 10:10 AM IST

शुक्रवार को आकांक्षा दुबे मौत प्रकरण (Akanksha Dubey Death Case) में समर सिंह ने रिमांड के दूसरे दिन कई बड़े राज खोले.

Etv Bharat
आकांक्षा दुबे मौत प्रकरण (Akanksha Dubey Death Case)

वाराणसी: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले (Akanksha Dubey Death Case) में भोजपुरी सिंगर समर सिंह इन दिनों पुलिस रिमांड पर है. पांच दिनों की पुलिस रिमांड की शुरुआत 13 अप्रैल से हुई है, जो 17 अप्रैल तक चलेगी. इन सबके बीच आज रिमाइंड के दूसरे दिन समर सिंह से क्राइम ब्रांच की टीम ने रात लगभग 9:00 बजे तक गहन पूछताछ की है. पहले दिन क्राइम ब्रांच की टीम ने समर सिंह से 25 सवाल पूछे थे.

इनमें आकांक्षा दुबे और उसके रिश्ते से जुड़े हुए सवाल लोगों के अलावा उसके पास मौजूद सामानों की बरामदगी के लिए कहां-कहां जाना है. बैंक डॉक्यूमेंट से लेकर मोबाइल फोन लैपटॉप अन्य चीजें किस किस जगह पर मौजूद हैं. यह सारी जानकारियां गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने हासिल की थी, जबकि शुक्रवार को समर सिंह और आकांक्षा दुबे के रिश्तों को और गहनता से जांचने के लिए पुलिस ने तमाम वह सवाल भी पूछे हैं, जो इस केस का रुख बदलने के लिए महत्वपूर्ण हैं.

समर सिंह (Bhojpuri Singer Samar Singh) से रिमांड के दूसरे दिन भी रात नौ बजे तक पूछताछ जारी रही. माना जा रहा है आज (शनिवार को) क्राइम ब्रांच की एक टीम मुम्बई जा सकती है. पूछताछ में समर ने अपने वित्तीय लेनदेन से जुड़े सारे कागजात, सीए का पता और लैपटॉप समेत अन्य डॉक्यूमेंट के अपने गोरेगांव ऑफिस में होने की बात कही थी. जिसे रिमांड खत्म होने से पहले पुलिस हर हाल में बरामद कर लेना चाह रही है.

शुक्रवार को हुई पूछताछ (Second day of Samar Singh remand) में समर ने अपने और आकांक्षा के रिश्तों को लेकर खुलासा किया. समर सिंह की क्राइम ब्रांच की टीम ने यह सवाल पूछा था कि तुम्हारी और आकांक्षा की मुलाकात पहली बार कब और कहां हुई थी. इसका जवाब देते हुए समर सिंह ने आज बताया कि हमारी पहली मुलाकात 2021 में जौनपुर में एक एलबम की शूटिंग के दौरान हुई थी.

इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोग आकांक्षा को लेकर मेरे पास आए थे. आकांक्षा ने मेरे साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी. इस पर मैंने उसका ट्रायल लेने के लिए अपने असिस्टेंट को कहा था. ट्रायल में सफल होने के बाद उसके साथ मैंने एल्बम बनाया था और अच्छा काम लगने की वजह से हम दोनों आगे भी साथ काम करने लगे थे.



सोर्स बताते हैं की समर ने कहा कि मैंने आकांक्षा ने 24 से ज्यादा भोजपुरी एल्बम में काम किया है और वह अधिकांश मेरी ही एल्बम में वह मेरे साथ काम करती थी. वह खुद ही किसी दूसरे के साथ काम नहीं करना चाहती थी. वहीं समर सिंह ने अपने और आकांक्षा के रिश्ते को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. उसका कहना था कि हम दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर रिश्ता था. एक दूसरे को अच्छे से समझते थे. एक दूसरे की बातों को समझते थे. आकांक्षा आपने घर और अन्य बातें भी उससे लगातार शेयर करती रहती थी. उसकी जिंदगी में आए बदलाव से वह बेहद खुश थी और अपनी जिंदगी को बेहद ही खुल कर जीना चाहती थी.

उसने ऐसा क्यों किया इस बात से वह भी अनजान है, क्योंकि वह जितना कमाती थी उतना अपने शौक को पूरा करने में खर्च भी करती थी और लगातार उसे काम मिलने की वजह से वह बेहद खुश भी थी. समर का कहना था कि लगभग 22 महीने से ज्यादा वक्त तक हम दोनों एक साथ रहे, लेकिन उसकी मौत से लगभग 3 महीने पहले हम दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. वह भी मेरे अलावा अन्य भोजपुरी कलाकारों के साथ काम कर रही थी. वह खुश थी और अपने कैरियर को आगे बढ़ाना चाह रही थी. फिर उसने ऐसा क्यों किया उसे नहीं पता. समर ने आज यह फिर से दोहराया कि वह इस पूरे मामले में बिल्कुल बेकसूर है, उसको भी फंसाया जा रहा है. उसका कोई दोष नहीं है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि समर सिंह में अपने और आकांक्षा के दोस्तों के अलावा दोनों के बीच वित्तीय लेनदेन को उठाए गए सवालों का भी जवाब दिया. आकांक्षा की मां ने आरोप लगाया था कि समर पर उसकी बेटी के करोड़ों रुपए बकाया हैं. पुलिस ने जब इस बारे में पूछा तो समर सिंह ने कहा कि आकांक्षा के साथ वह जितना काम करता था, उसका पैसा उसे तुरंत दे दिया करता था. उसका एक भी रुपया बकाया नहीं है. वह पूरे रुपये आकांक्षा को दे चुका था.



वहीं पुलिस ने समर सिंह से पूछताछ के बाद मुंबई में रहने वाली समर और आकांक्षा की एक कॉमन फ्रेंड अनुराधा सिंह को भी पूछताछ के लिए तलब किया है. अनुराधा के खिलाफ आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने भी सारनाथ पुलिस से शिकायत की है और अनुराधा सिंह का हाथ भी इस पूरे घटनाक्रम में होने की आशंका जताई है. इसके बाद पुलिस ने अनुराधा को नोटिस भेजकर उसे पूछताछ के लिए तलब किया है.

ये भी पढ़ें- अतीक अहमद और अशरफ को लेकर कौशांबी पहुंची पुलिस, तबीयत बिगड़ने पर अतीक को प्रयागराज वापस लाया गया

Last Updated :Apr 15, 2023, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.