ETV Bharat / bharat

अयोध्या में योगी सरकार के दीपोत्सव कार्यक्रम के बीच समाजवादी दीपोत्सव की चर्चा

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 10:14 AM IST

अयोध्या में योगी सरकार के दीपोत्सव कार्यक्रम को केंद्र कर अब सपा भी सियासी दीपोत्सव मनाने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी की ओर से समाजवादी दीपोत्सव का नारा दिया गया है और पार्टी के नेता पंडित समरजीत ने गांव की महिलाओं के बीच सपा के स्टीकर लगे मिठाई के डिब्बे के साथ दीपक वितरित किए.

समाजवादी दीपोत्सव की चर्चा
समाजवादी दीपोत्सव की चर्चा

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन करने जा रही है वहीं, 2022 के विधान सभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है. अयोध्या जिले के सपा नेता पंडित समरजीत ने अब समाजवादी दीपोत्सव का नारा सपा के स्टीकर लगे मिठाइयों के डिब्बे और दीपक वितरित किए.

बता दें, सोमवार से योगी सरकार के पांचवे दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है. इसके साथ ही अयोध्या में अब भव्य कार्यक्रमों का दौर भी शुरू हो गया है. हालांकि, मुख्य आयोजन बुधवार से शुरू होगा. इस दिन मां सरयू का नौ लाख दीपों से श्रृंगार किया जाएगा. इसके साथ ही अयोध्या के नाम एक नया विश्व रिकार्ड बन जाएगा.

समाजवादी दीपोत्सव की चर्चा

इधर, सोमवार को आकर्षण के केंद्र भजन सम्राट अनूप जलोटा थे. देर शाम उन्होंने रामकथा पार्क के मंच से सुर, लय, ताल की शाम सज्जित की. कोई कहे गोविंद कोई गोपाला मैं तो कहूं सांवरिया बांसुरिया वाला..., तन के तमूरे में श्वांसों के तार बोले..., मीरा ऐसी भई श्याम की दीवानी..., ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन... जैसी अनेक प्रतिनिधि प्रस्तुतियों से श्रोताओं को जमकर विभोर किया. हालांकि, 3 नवंबर को मुख्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होना है. एक तरफ अयोध्या में योगी सरकार दीपोत्सव का आयोजन कर रही है. ऐसे में 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी भी अब अयोध्या के मैदान में कूद गई है.

समाजवादी दीपोत्सव की चर्चा
समाजवादी दीपोत्सव की चर्चा

इसे भी पढ़ें - सीएम योगी ने की धान खरीद की समीक्षा, समस्याएं तत्काल दूर करने के सख्त निर्देश

जिले के सपा नेता पंडित समरजीत ने समाजवादी दीपोत्सव का नारा देकर गांव की महिलाओं के बीच सपा के स्टीकर लगे मिठाई के डिब्बे और दीपक बांटी. बता दें कि इससे पहले भी समाजवादी तेल और समाजवादी सिलेंडर बांटकर सपा सुर्खियां बटोर चुकी है.

समाजवादी दीपोत्सव की चर्चा
समाजवादी दीपोत्सव की चर्चा

पंडित समरजीत ने कहा कि भगवान राम के आदर्शों पर चलकर ही समाज का भला हो सकता है. जैसे प्रभु राम अपनी प्रजा के घरों में दीपक तथा रोशनी जालवाने का काम करते थे, आज उन्हीं का अनुसरण करते हुए अयोध्या की गरीब जनता के बीच समाजवादी घर-घर दीपोत्सव मनवाने का काम कर रहे हैं.

जिससे दीपावली के पर्व पर सभी गरीब गांव के हर घरों में दीपक जल सके और सभी दीपावली की खुशियां मना सकें. दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि दीपावली के पावन पर्व पर सभी के घरों में उजाला हो और सभी के घरों में खुशियां हो.

इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों में दीपावली के सामान के साथ ही मिठाई और दीपक वितरित किए गए, ताकि गरीब बच्चे भी खुशी से दीपावली मना सकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.