ETV Bharat / bharat

संतों ने देखी राम मंदिर निर्माण की प्रगति, लगाए जयकारे, बोले- विश्व में फैल रही राम नाम की कीर्ति

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं. इसी कड़ी में मंदिर का निर्माण भी तेजी से कराया जा रहा है. रविवार को संतों ने मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा (Ayodhya saint temple construction progress) लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 3:39 PM IST

अयोध्या में संतों ने देखी मंदिर निर्माण की प्रगति.

अयोध्या : आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या के सभी प्रमुख संतों को राम मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराया. रविवार की दोपहर अयोध्या के वरिष्ठ संत श्रीराम नाम का जयघोष करते हुए राम जन्मभूमि परिसर में दाखिल हुए. अंदर पहुंचकर उन्होंने मंदिर निर्माण की प्रगति को देखा. अर्धनिर्मित मंदिर के विभिन्न हिस्सों में खड़े होकर तस्वीर भी खिंचवाई. इस दौरान मंदिर निर्माण के लिए गठित संस्था लार्सन ऐंड टुब्रो के तकनीकी सहायकों ने संतों को मंदिर निर्माण की बारीकियों से अवगत कराया.

संतों ने भावविभोर हो कर जयकारे में लगाए.
संतों ने भावविभोर हो कर जयकारे में लगाए.

जय श्रीराम का किया उद्घोष : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार की दोपहर अयोध्या के 500 से अधिक वरिष्ठ संत राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. गेट पर ट्रस्ट के पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद संतों को राम मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराने के लिए उन्हें नवनिर्मित राम मंदिर के विभिन्न हिस्सों में ले जाया गया. मंदिर निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे संत मंदिर की दीवारों और खम्भों पर की गई चित्रकारी को देखकर मंत्रमुग्ध हो उठे. इस दौरान संतों ने भावविभोर होकर जयश्री राम का उद्घोष भी किया.

मंदिर के विभिन्न हिस्सों में पहुंच कर संतों ने खिंचवाई तस्वीर.
मंदिर के विभिन्न हिस्सों में पहुंच कर संतों ने खिंचवाई तस्वीर.

संतों ने कहा-मिट गया सदियों से लगा कलंक : मीडिया से बात करते हुए श्री रामलला सदनम के जगतगुरु राघवाचार्य ने कहा कि आज अयोध्या ही नहीं पूरे भारत और विश्व के सनातनी और संत समुदाय में काफी खुशी है. भगवान रामलला का भव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो रहा है. सदियों से अयोध्या के ऊपर जो कलंक लगा था वह मिट गया है. भगवान राम नाम की कीर्ति पूरे विश्व में व्याप्त हो रही है. यह बेहद हर्ष का विषय है. हम उस पावन बेला की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जब भगवान रामलला अपने नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होंगे.

यह भी पढ़ें : Ayodhya में राम मंदिर के नक्काशीदार दरवाजे भक्तों का मोह लेंगे मन, देखिए खूबसूरत Photo

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शेयर की एएसआई की खोदाई में मिले अवशेषों की तस्वीरें

अयोध्या में संतों ने देखी मंदिर निर्माण की प्रगति.

अयोध्या : आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या के सभी प्रमुख संतों को राम मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराया. रविवार की दोपहर अयोध्या के वरिष्ठ संत श्रीराम नाम का जयघोष करते हुए राम जन्मभूमि परिसर में दाखिल हुए. अंदर पहुंचकर उन्होंने मंदिर निर्माण की प्रगति को देखा. अर्धनिर्मित मंदिर के विभिन्न हिस्सों में खड़े होकर तस्वीर भी खिंचवाई. इस दौरान मंदिर निर्माण के लिए गठित संस्था लार्सन ऐंड टुब्रो के तकनीकी सहायकों ने संतों को मंदिर निर्माण की बारीकियों से अवगत कराया.

संतों ने भावविभोर हो कर जयकारे में लगाए.
संतों ने भावविभोर हो कर जयकारे में लगाए.

जय श्रीराम का किया उद्घोष : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार की दोपहर अयोध्या के 500 से अधिक वरिष्ठ संत राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. गेट पर ट्रस्ट के पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद संतों को राम मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराने के लिए उन्हें नवनिर्मित राम मंदिर के विभिन्न हिस्सों में ले जाया गया. मंदिर निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे संत मंदिर की दीवारों और खम्भों पर की गई चित्रकारी को देखकर मंत्रमुग्ध हो उठे. इस दौरान संतों ने भावविभोर होकर जयश्री राम का उद्घोष भी किया.

मंदिर के विभिन्न हिस्सों में पहुंच कर संतों ने खिंचवाई तस्वीर.
मंदिर के विभिन्न हिस्सों में पहुंच कर संतों ने खिंचवाई तस्वीर.

संतों ने कहा-मिट गया सदियों से लगा कलंक : मीडिया से बात करते हुए श्री रामलला सदनम के जगतगुरु राघवाचार्य ने कहा कि आज अयोध्या ही नहीं पूरे भारत और विश्व के सनातनी और संत समुदाय में काफी खुशी है. भगवान रामलला का भव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो रहा है. सदियों से अयोध्या के ऊपर जो कलंक लगा था वह मिट गया है. भगवान राम नाम की कीर्ति पूरे विश्व में व्याप्त हो रही है. यह बेहद हर्ष का विषय है. हम उस पावन बेला की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जब भगवान रामलला अपने नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होंगे.

यह भी पढ़ें : Ayodhya में राम मंदिर के नक्काशीदार दरवाजे भक्तों का मोह लेंगे मन, देखिए खूबसूरत Photo

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शेयर की एएसआई की खोदाई में मिले अवशेषों की तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.