ETV Bharat / bharat

Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने पीएम मोदी और ओवैसी पर साधा निशाना, बोले- 4 साल से कहां थे दोनों

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 4:14 PM IST

सचिन पायलट ने सोमवार को श्रीगंगानगर में पीएम मोदी और असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव आ रहे हैं तो प्रधानमंत्री दौसा जा रहे हैं और ओवैसी टोंक का दौरा कर रहे हैं. सड़कों का उद्घाटन करने यहां पीएम पहुंच रहे हैं.

Sachin Pilot targets PM Narendra Modi
पायलट का हमला

पायलट ने साधा निशाना

श्रीगंगानगर. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को श्रीगंगानगर का दौरा किया. उन्होंने यहां भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान पायलट अलग अंदाज में नजर आए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा. सचिन पायलट ने कहा कि फरवरी का महीना हर बार आता है, लेकिन इस बार यह महीना चुनावी साल में है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा जा रहे हैं और असदुद्दीन ओवैसी टोंक जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह दोनों नेता 4 साल तक गायब थे और अब जब चुनाव आ गया है तो सड़कों के उद्घाटन करने पहुंच रहे हैं. बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं, मजहब और धर्म की बात कर रहे हैं.

सचिन पायलट ने कहा, मैं दावा करता हूं कि जिस तरह से चुनाव से पहले दोनों नेता दिखाई नहीं दे रहे थे, चुनाव समाप्त हो जाएगा तो उसके बाद फिर दोनों नेता यहां से गायब हो जाएंगे. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि चुनावी साल है. हम सब सुख-दुख के साथी हैं और हमने बड़ी मेहनत से राजस्थान में सरकार बनाई. जबकि ये लोग दिल्ली में बैठकर राज करना चाहते हैं.

केंद्र सरकार पर सचिन पायलट ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने किसानों के विरोध में कानून बनाए. वो जानते हैं कि केवल धर्म के नाम पर सत्ता में आ सकते हैं. उन्होंने आगे कि 8 साल से ये देश पर राज कर रहे हैं, लेकिन महंगाई, बेरोजगारी को नहीं रोक पाए. अब चुनाव से पहले आपस में झगड़ा करवा कर, भाई से भाई को लड़ा कर फिर राज करना चाहते हैं. सचिन पायलट ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब चुनाव आएगा तो ये फिर मंदिर और मस्जिद, हिंदू और मुसलमान, हिंदुस्तान और पाकिस्तान के मुद्दे रखेंगे और बाकी खाद, बीज, बिजली, उद्योग, अस्पताल, बेरोजगारी की चिंता नहीं करेंगे.

पढ़ें: AICC Appointments : राजस्थान के 55 सदस्यों में गहलोत की चली, पायलट की नहीं! डोटासरा का भी दिखा दम खम

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 4 साल से राजस्थान की ओर मुड़कर नहीं देखा. इआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) को लेकर 5 साल पहले जो वादे उन्होंने किये थे वह इन्हें याद नहीं और जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिल्ली से मुंबई सड़क का उद्घाटन करना था तो दौसा आ गए. पीएम मोदी के दौसा दौरे पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री को दौसा जिला इसलिए मिला, क्योंकि उनको भी मालूम है कि ये हमारा और हमारी पार्टी का गढ़ है. ये वहीं जाकर दस्तक देना चाहते हैं. पायलट ने कहा, चाहे कोई कितनी मीटिंग कर ले, कितने भी फीते काट ले, घोषणा कर ले, लेकिन हमारी जनता और मतदाता अपने और पराये का फर्क करना जानती है. उसको मालूम है कौन हमारे लिए जीने मरने को तैयार है और कौन वोट लेने के लिए यहां आया है.

पढ़ें: Ashok Gehlot Public Hearing : सीएम बोले- हर नेता को करनी चाहिए जनसुनवाई, चाहे वो MLA हो या सरपंच

छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे पर पायलट का पलटवार: सचिन पायलट ने छत्तीसगढ़ में चल रहे ईडी के छापों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सोमवार सुबह ईडी का छापा पड़ा है. ये वही जगह है जहां 3 दिन बाद कांग्रेस का अधिवेशन है और आज ईडी की कार्रवाई हो रही है. पायलट ने कहा कि पूरा देश इन मौकापरस्त ताकतों को देख रहा है, जो केवल भावनाओं को भड़काकर लोगों का वोट लेकर राज कर रहे हैं और जिन्होंने हर मोर्चे पर देश को फेल किया है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.