ETV Bharat / bharat

Russia-Ukraine War: रूसी रॉकेट्स ने तबाह किया एयरपोर्ट, ओडेसा पर बमबारी की तैयारी: जेलेंस्की

author img

By

Published : Mar 6, 2022, 7:09 PM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने कहा कि रूसी रॉकेटों ने मध्य-पश्चिमी क्षेत्र की राजधानी विन्नित्सिया के नागरिक हवाई अड्डे को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है.

Zelensky
जेलेंस्की

लवीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने कहा कि रूसी रॉकेटों ने मध्य-पश्चिमी क्षेत्र की राजधानी विन्नित्सिया के नागरिक हवाई अड्डे को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना यूक्रेन के बंदरगाह शहर ओडेसा पर बमबारी की तैयारी कर रही है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अन्य देशों से यूक्रेन को उड़ान-निषिद्ध क्षेत्र लागू करने के अपने आह्वान पर जोर दे रहे हैं. एक उड़ान-निषिद्ध क्षेत्र बनाने से सीधे विदेशी सेनाओं को शामिल करने से संघर्ष बढ़ने का जोखिम होगा. यद्यपि अमेरिका और कई पश्चिमी देशों ने हथियारों की खेप के साथ यूक्रेन का समर्थन किया है, लेकिन उन्होंने सैनिक नहीं भेजे हैं. जेलेंस्की ने रविवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि दुनिया हमारे हवाई क्षेत्र को बंद करने के मामले में काफी मजबूत है.

यह भी पढ़ें- Russia Ukraine war: जेलेंस्की की अमेरिका से भावुक अपील- 'हो सकता है आप मुझे आखिरी बार जिंदा देख रहे हों

वहीं नाटो देशों ने उड़ान-निषिद्ध क्षेत्र बनाने से इनकार कर दिया है. यदि उड़ान-निषिद्ध क्षेत्र की घोषणा हो जाती है तो यह सभी अनधिकृत विमानों को यूक्रेन के ऊपर उड़ान भरने से रोक देगा. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को कहा कि मास्को यूक्रेन पर किसी भी तीसरे पक्ष द्वारा उड़ान-निषिद्ध क्षेत्र बनाने की घोषणा को सशस्त्र संघर्ष में भागीदारी मानेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.