ETV Bharat / bharat

Putin-Wagner Deal : पुतिन के खिलाफ विद्रोह करने वाली सेना क्यों लौटी वापस, क्या दोनों के बीच डील हुई ?

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 10:31 PM IST

24 घंटे के भीतर रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन पर गहराता संकट समाप्त हो गया. उनके खिलाफ विद्रोह की आवाज उठाने वाले वैगनर प्रमुख वापस लौट चुके हैं. दोनों के बीच बेलारूस ने डील करवाई है. यह डील किन शर्तों पर की गई है, क्या इससे पुतिन को नुकसान हुआ, क्या वैगनर प्रमुख को इससे कोई फायदा पहुंचा, इसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

putin russian president
रूस के राष्ट्रपति पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की प्राइवेट आर्मी (वैगनर) का विद्रोह कथित तौर पर खत्म हो चुका है. वैगनर आर्मी के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन बेलारूस जा रहे हैं. विद्रोह की खबर आने पर जिस तरह से पुतिन ने उनके लिए 'आतंकवादी' और 'गद्दार' जैसे शब्दों का प्रयोग किया था, उसके बाद प्रिगोझिन को माफी दे देना किसी को भी समझ नहीं आ रहा है. वह भी तब जबकि पुतिन की कार्यशैली अलग रही है. ऐसा कहा जाता है कि पुतिन किसी की भी गलती माफ नहीं करते हैं, फिर उन्होंने प्रिगोझिन को माफी क्यों दी. आखिर दोनों के बीच किस तरह की डील हुई, इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है.

विवादों में हैं तीन पात्र - इस पूरी कहानी के तीन पात्र हैं. वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन, रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू और सेना प्रमुख वलेरी गेरासिमोव. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार व्लादिमीर पुतिन ने विगत में प्रिगोझिन की मदद से दूसरे देशों पर धौंस जमाया और उसके बदले 'अकूत' संपत्ति जमा की. दरअसल, वैगनर एक प्राइवेट आर्मी है. पुतिन ही इसके असली जनक हैं. इस आर्मी की पूरी जिम्मेदारी प्रिगोझिन को सौंपी गई थी. प्रिगोझिन खुद अपराधी रह चुके हैं. वह लंबे समय तक जेल में थे. माना जाता है कि माली जैसे अफ्रीकी देश में फ्रांस का महत्व वैगनर ने ही खत्म किया. इसी तरह से सीरिया में वैगनर ने ही असद की मदद की थी.

  • #WATCH | Russia’s Special Presidential Representative for International Cultural Cooperation and former Minister of Culture, Mikhail Shvydkoy, says "The current situation in Russia is stable and the contemporary position of President Putin is absolutely stable. We are united when… pic.twitter.com/87WF4qMq2A

    — ANI (@ANI) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वैगनर का आधिकारिक नाम पीएमसी वैगनर है. इसने 2014 में रूसी समर्थक विद्रोहियों की उस समय मदद की थी, जब उन्होंने पूर्वी यूक्रेन में हमला किया था. यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में सबसे पहले वैगनर को ही आगे किया गया था. वैगनर में मुख्य रूप से वैसे लड़ाके शामिल हैं, जो किसी न किसी अपराध की सजा में जेल में थे.

  • #WATCH | Russia’s Special Presidential Representative for International Cultural Cooperation and former Minister of Culture, Mikhail Shvydkoy, says "Yashraj Films have worked with Russian companies in movies like Ek Tha Tiger and Pathaan. The current situation in Russia is ideal… pic.twitter.com/sQ8phafwB7

    — ANI (@ANI) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वैगनर की ताकत से ईर्ष्या करने लगे रक्षा मंत्री - बीबीसी के अनुसार वैगनर को पुतिन ने इतना अधिक आगे बढ़ाया कि धीरे-धीरे कर उसकी ताकत से रूस की दूसरी संस्थाएं जलने लगीं. वैगनर पुतिन के इशारे पर किसी भी देश में हस्तक्षेप करने की ताकत रखने लगा. लेकिन यह बात रूसी सेना और रक्षा मंत्री को रास नहीं आई. बल्कि ये दोनों वैगनर को अपना प्रतिद्वंद्वी मानने लगे. वैसे, पुतिन की सलाहकार टीम में प्रिगोझिन को जगह नहीं दी गई थी. यह बात वैगनर प्रमुख को अखड़ने लगी. वे रूसी रक्षा मंत्री की खुलकर आलोचना करने लगे. रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू लंबे समय से पुतिन के साथ हैं. उनका कोई सैन्य बैकग्राउंड नहीं है. वह पहले कम्युनिस्ट पार्टी में थे. प्रिगोझिन का कहना है कि जब सर्गेई को सेना का कोई अनुभव नहीं है, तो वह किस तरह से सलाहकार की भूमिका निभा सकते हैं.

सेना प्रमुख ने वैगनर का किया विरोध - रूस के सेना प्रमुख गेरासिमोव है. वह भी काफी लंबे समय से सेना प्रमुख के पद पर बने हुए हैं. गेरासिमोव को चेचनिया में विद्रोह दबाने का अनुभव है. ऐसा कहा जाता है कि वैगनर प्रमुख ने पैसे के दम पर रूसी कमांडो और बहुत सारे स्पेशल फोर्सेस के जवानों को वैगनर में शामिल कर लिया. इससे सेना प्रमुख गेरासिमोव वैगनर प्रमुख के खिलाफ हो गए. यूक्रेन युद्ध को लेकर वैगनर और सेना प्रमुख की अलग-अलग रणनीति थी.

इस खींचातानी के बीच ही यूक्रेन युद्ध की शुरुआत हो गई. पुतिन ने वैगनर को इस युद्ध में झोंका था. वैगनर के कई सैनिक इस युद्ध में मारे गए. यूक्रेन के बखमुत की लड़ाई में वैगनर प्रमुख को काफी नुकसान हुआ. इस नुकसान से प्रिगोझिन घबरा गए और वह रूसी सेना का ही विरोध करने लगे. उन्होंने रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख दोनों को ही जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि वे दोनों पुतिन को बहका रहे हैं.

ऐसे में पुतिन ने पूरे मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पुतिन की यह रणनीति रहती है कि वे परस्पर गुटों को एक दूसरे के खिलाफ लड़ने देते हैं और फिर वह अपना वर्चस्व कायम रखते हैं. इसी बौखलाहट में वैगनर प्रमुख ने पुतिन को भी चुनौती दे डाली. तभी यह विद्रोह हुआ.

बेलारूस ने पुतिन की ओर से कराई डील - बागवत के दौरान प्रिगोझिन ने रूसी शहर रोस्तोव ऑन डॉन पर कब्जा करने का दावा किया था. उसके बाद उन्होंने कहा कि वह अपने भरोसेमंद लड़ाकों के साथ मॉस्को बढ़ रहे हैं. इसी बीच बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लूकाशेंको ने कमान संभाली और प्रिगोझिन को वापस लौटने पर राजी कर लिया. इस तरह से यह संकट फिलहाल खत्म हो गया. पर बीबीसी पर प्रकाशित एक खबर के मुताबिक लूकाशेंको इतने अधिक शक्तिशाली नहीं हैं कि वह प्रिगोझिन जैसे महत्वाकांक्षी व्यक्ति पर लगाम लगा सकें. इसलिए डील की पूरी शर्त सामने नहीं आई है. सूत्रों के अनुसार प्रिगोझिन ने रूसी रक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की है.

यह बात किसी को भी पता नहीं है कि दरअसल, ऐसा क्या हुआ कि यह बगावत खत्म हो गई. सुबह-सुबह रूस के राष्ट्रपति ने प्रिगोझिन के लिए आतंकवादी और गद्दार जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. पर शाम होते-होते उन्होंने कहा कि प्रिगोझिन के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं चलेगा. निश्चित तौर पर पर्दे के पीछे कुछ तो हुआ होगा, जिसकी वजह से पुतिन जैसे ताकतवर व्यक्ति पीछे हट गए. इसी तरह से प्रिगोझिन जैसा 'खूंखार' भी पीछे हट गया.

वैगनर लीडर्स के परिवारों को मिली धमकी - अंग्रेजी अखबार 'द टेलिग्राफ' के मुताबिक रूसी खुफिया अधिकारियों ने वैगनर में शामिल लीडर्स के परिवारों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी. अखबार यह भी दावा करता है कि वैगनर के कुछ सेना ने अपने ही नेता के खिलाफ बगावत कर दी है, क्योंकि वे चाहते थे कि उनका काफिला मॉस्को तक पहुंचे और विद्रोह जारी रहे.

यूक्रेन के खिलाफ पुतिन को थोड़ी राहत मिल सकती है. क्योंकि अगर यूक्रेन की सेना आगे बढ़ती है, तो पुतिन वैगनर पर ठीकरा फोड़ सकते हैं. या फिर पुतिन अगर अधिक आक्रामक हो गए, तो परिणाम कुछ और भी हो सकता है. कुछ विशेषज्ञ यह भी कहते हैं कि क्योंकि प्रिगोझिन को माफी दे दी गई है, वह बेलारूस चले गए हैं. इसलिए पुतिन अब वैगनर आर्मी को रूसी सेना का आपौचारिक हिस्सा बना सकते हैं.

अमेरिका को इस विद्रोह की पहले से थी जानकारी - एपी न्यूज एजेंसी के अनुसार अमेरिकी खुफिया विभाग के अधिकारियों ने दावा किया कि प्रिगोझिन बहुत पहले से ही इस तरह के विद्रोह की तैयारी कर रहे थे. एजेंसी के अनुसार यूक्रेन में रूसी सैनिकों ने प्रिगोझिन की सेना पर हमला किया था.

ये भी पढ़ें : वैगनर के बारे में विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें

Last Updated : Jun 26, 2023, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.