ETV Bharat / bharat

पूर्वी यू्क्रेन में अटैक : गुतारेस ने हमले की निंदा की, अमेरिकी मदद से रूस होगा कमजोर!

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 7:10 AM IST

Updated : Apr 29, 2022, 7:25 AM IST

रूस ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के दौरे के बीच कीव समेत यूक्रेन के एक बड़े हिस्से पर बमबारी की. बचाव कर्मियों ने कहा कि कीव पर हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इन सबके बीच बाइडेन यूक्रेन की मदद के लिए और 33 अरब डॉलर की अनुमति चाहते हैं. यह संकेत है कि अमेरिका यूक्रेन की मदद करने और रूस को कमजोर करने के लिए दीर्घकालिक योजना पर काम कर रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच दो माह से अधिक समय से जारी युद्ध के फिलहाल खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं.

Russia Ukraine war 65th day
Russia Ukraine war 65th day

कीव : पूर्वी यू्क्रेन में रूसी हमले तब और तेज हो गये, जब संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कीव के बाहर स्थित कस्बों का दौरा करके तबाही का जायजा लिया. इन कस्बों को युद्ध के पहले प्रहार का सामना करना पड़ा था. वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (United Nations Secretary General Antonio Guterres) ने बुचा जैसे उन शहरों के दौरे के समय बरती गई क्रूरता की निंदा की, जहां से रूसी सैनिकों के वापस जाने पर नागरिकों के सामूहिक नरसंहार के सबूत मिले. यूक्रेन की तरफ से उम्मीद से अधिक कड़ा प्रतिरोध करने पर रूसी सेना को लौटना पड़ा था. बता दें कि, जंग का 65वां दिन है और यूक्रेन जंग की आग में अभी भी झुलस रहा है.

जानकारी के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) की संयुक्त प्रेस वार्ता के एक घंटे बाद ही यह हमला किया गया. एक प्रवक्ता ने बताया कि गुतारेस और उनका दल सुरक्षित है. इस बीच देशभर से धमाके की खबरें प्राप्त हुईं. पोलिन, चेर्निहिव और फास्तिव में भी बमबारी हुई. दक्षिणी यूक्रेन में ओडेसा के महापौर ने कहा कि वायु रक्षा प्रणाली ने रॉकेट के हमलों को नाकाम कर दिया.

राजधानी कीव पर कब्जा करने में नाकाम रूस (Russia failed to capture capital Kyiv) को अपनी सेना को दोबारा संगठित करना पड़ा. इसके बाद रूस ने अपना ध्यान पूर्वी यूक्रेन के औद्योगिक केंद्र को निशाना बनाना शुरू किया, जहां युद्ध अब भी जारी है. यूक्रेन की सेना ने कहा कि डोनबास के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से भीषण युद्ध जारी है. उपग्रह से ली गई तस्वीरों से भी पता चलता है कि मारियुपोल में बमबारी से नये नुकसान हुए हैं.

यूक्रेन के प्रशासन ने कहा कि है कि दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर में अब भी रह रहे उसके नागरिकों को खतरनाक रूप से अस्वच्छ परिस्थिति का समाना करना पड़ रहा है, जबकि दो महीने की घेराबंदी के कारण बहुत से मृतकों को दफनाया नहीं जा सका है. कीव के उपनगरीय इलाके इरपिन में बमबारी के बाद पहुंचे गुतारेस ने कहा, जहां भी युद्ध होता है, सबसे अधिक कीमत आप नागरिकों को चुकानी पड़ती है. बुचा में गुतारेस ने कहा, जब हम युद्ध अपराधों की बात करते हैं, तो हम यह नहीं भूल सकते कि सबसे खराब अपराध खुद युद्ध है. फिलहाल खार्कीव और दोनेत्स्क में रूस और यूक्रेन की सेना में भीषण जंग जारी है. लुहांस्क के गवर्नर सेरही हैदाई ने कहा कि उनके इलाके समेत डोनबास में रूस की ओर से भारी बमारी की जा रही है.

इस बीच यूक्रेन ने सहयोगी देशों से और अधिक सैन्य उपकरण भेजने का आग्रह किया है ताकि वह अपनी लड़ाई जारी रख सके. नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने बृहस्पतिवार को कहा कि अब तक नाटो सहयोगियों ने यूक्रेन को सैन्य सहायता के रूप में कम से कम आठ अरब अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया है. हम यूक्रेन के लिए अपने समर्थन को और आगे बढ़ाने के महत्व को समझते हैं. रूस को यूक्रेन से जंग में अपने भारी भरकम युद्धपोत के नष्ट होने का अपमानजनक नुकसान उठाना पड़ा है. लेकिन ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी नौसेना में यूक्रेन के तटीय लक्ष्यों पर हमला करने की क्षमता है.

बाइडेन यूक्रेन की मदद के लिए और 33 अरब डॉलर की अनुमति चाहते हैं : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के नवीनतम प्रस्ताव पर व्हाइट हाउस ने कहा कि यह पांच महीने मदद के लिए होने की उम्मीद है जिसमें 20 अरब डॉलर से अधिक राशि यूक्रेन की सैन्य सहायता और पड़ोसी देशों के रक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए, जबकि 8.5 अरब डॉलर राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की सरकार के कार्य करने के लिए और तीन अरब डॉलर की राशि आम नागरिकों की खाद्य और मानवीय सहायता के लिए होगी जिनमें युद्ध की वजह से विस्थापित 50 लाख शरणार्थी शामिल हैं.

अब इस सहायता पैकेज को कांग्रेस के पास विचार के लिए भेजा जाएगा. यह मदद यूक्रेन और पश्चिमी साझेदारों के लिए रक्षा और आर्थिक मदद के लिए कांग्रेस द्वारा पिछले महीने मंजूर की गई 13.6 अरब डॉलर की राशि से दोगुना हो सकती है, जो अब लगभग खत्म हो चुकी है. यह मदद इस मायने में अहम है कि अमेरिका, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) की अपने देश के पड़ोसी ही नहीं बल्कि उससे आगे भी नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश को रोकने के लिए मदद करने से थक नहीं रहा है.

पढ़ें : यूक्रेन में जंग : गुतारेस और पुतिन के बीच होगी अहम वार्ता, अमेरिका ने कहा, नाकाम हो रहा है मॉस्को

बाइडेन ने कहा, इस लड़ाई की कीमत कम नहीं है लेकिन आक्रमकता के आगे झुकना और महंगा होने वाला है. उन्होंने कहा, यह बात अहम है कि इस वित्तपोषण को यथाशीघ्र मंजूरी मिले. अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से यह अनुरोध युद्ध के नौवें हफ्ते आया है जब यूक्रेन के पूर्वी और दक्षिण इलाकों में लड़ाई तेज हो रही है और रूस द्वारा नाटो के दो साझेदारों पोलैंड और बुल्गारिया की गैस आपूर्ति रोके जाने से अंतरराष्ट्रीय तनाव बढ़ रहा है. उल्लेखनीय है कि रूस के खिलाफ लड़ने के लिए यूक्रेन को मदद देने के मुद्दे पर कांग्रेस के दो प्रमुख दलों का समर्थन प्राप्त है और माना जा रहा है कि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी. हालांकि, कांग्रेस और डेमोक्रेट सांसद महामारी से लड़ने के लिए भी अतिरिक्त अरबों डॉलर की मंजूरी चाहते हैं जिसपर अब भी स्थिति अस्पष्ट है.

Last Updated : Apr 29, 2022, 7:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.