ETV Bharat / bharat

यूक्रेन में रूस ने तेज किए हमले: ब्रिटेन के पीएम ने जेलेंस्की से कहा, मैं करूंगा तुम्हारी मदद

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 7:28 AM IST

Updated : Apr 25, 2022, 10:10 AM IST

रूस ने यूक्रेन में हमले किए तेज:
रूस ने यूक्रेन में हमले किए तेज:

यूक्रेन पिछले दो महीनों से जंग की आग में झुलस रहा है. वहीं, रूस ने हमले तेज कर दिए हैं. रूसी सैनिकों ने मारियुपोल में यूक्रेनी सेना के अंतिम मजबूत गढ़ पर हमला किया है. जानकारी के अनुसार ओडेसा पर भी पुतिन के सैनिकों ने धावा बोल दिया है.जंग के कारण बिगड़ते हालात के मद्देनजर ब्रिटेन ने यूक्रेन को रूस से मुकाबले के लिए और सैन्य सहायता का वादा किया है. आज जंग का 61वां दिन है और हालात और भी अधिक चिंताजनक हो गई है.

कीव : यूक्रेन में 24 फरवरी से रूसी सैन्य कार्रवाई जारी है. देश के शहरों में बम और गोले-बारूद बरसाए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यूक्रेन में रूसी सेना ने दक्षिणी शहर मारियुपोल (southern city of Mariupol) में सैनिकों और नागरिकों को आश्रय देने वाले एक इस्पात संयंत्र में घुसने की कोशिश की. वहीं, जंग के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कहा कि उनकी सरकार रूस के खिलाफ यूक्रेन की लड़ाई में उसे अत्यावश्यक रक्षा उपकरणों के रूप में और अधिक सैन्य सहायता भेजेगी.

दोनों नेताओं की फोन पर हुई बातचीत में जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन और अधिक आपूर्ति वाहन, ड्रोन तथा टैंक-रोधी आयुध प्रदान करेगा. उन्होंने मारियुपोल, ओडेसा और ल्वीव समेत असैन्य ठिकानों पर रूस के हमलों की निंदा भी की.जॉनसन ने जेलेंस्की को रूसी सेना के सदस्यों के खिलाफ ब्रिटेन की ओर से लागू नयी पाबंदियों की जानकारी दी तथा इस बात की पुष्टि की कि यूक्रेन की जनता के प्रति समर्थन और एकजुटता दिखाते हुए ब्रिटेन अगले सप्ताह कीव में अपना दूतावास फिर से खोलेगा.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के एक प्रवक्ता ने कहा, प्रधानमंत्री ने इस बात की पुष्टि की कि ब्रिटेन रक्षात्मक वाहनों, ड्रोन एवं टैंक-रोधी आयुध समेत और अधिक रक्षा सैन्य सहायता प्रदान कर रहा है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्रिटेन में इस समय यूक्रेन के सैनिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया. बता दें कि, जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों की अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात होगी.

उल्लेखनीय है कि मारियुपोल शहर पर कब्जे के लिए रूसी सेना गत दो महीने से कोशिश कर रही है. अजोव सागर के किनारे बसे इस शहर ने युद्ध के सबसे भयानक स्वरूप को देखा है. इस पर कब्जे से यूक्रेन का बंदरगाह से संपर्क कट जाएगा और रूसी सैनिकों को कहीं भी लड़ाई में आसानी होगी. इसके साथ ही क्रीमिया प्रायद्वीप के लिए जमीनी गलियारा तैयार हो जाएगा जिस पर रूस ने वर्ष 2014 में कब्जा किया था.

करीब दो हजार यूक्रेनी सैनिक यूक्रेन के आखिरी मोर्चे मारियुपोल के अजोवस्ताल इस्पताल कारखाने पर कब्जा बरकरार रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस कारखाने की जटिल सुरंग प्रणाली में आम नागरिकों ने भी शरण ले रखी है. यूक्रेनी सशस्त्र बल के जनरल स्टाफ प्रवक्ता आलेक्संद्र शतुपुन ने रविवार को बताया कि रूसी बल संयंत्र को नष्ट करने का कार्य जारी रखे हुए हैं और वे लंबी दूरी वाले लड़ाकू विमानों की मदद से हवाई हमले कर रहे हैं.

युद्ध के अधिकतर समय मारियुपोल घेराबंदी में ही रहा. यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि जब लड़ाई खत्म होगी तो उन्हें हजारों आम लोगों के मारे जाने और युद्ध अपराध के सबूत मिलेंगे. उपग्रह से ली गई तस्वीरों में कथित तौर पर दिखाई दे रहा है कि मारियुपोल के पश्चिमी और पूर्वी कस्बों में सामूहिक कब्र खोदी गई हैं. शतुपुन ने बताया कि रूसी बलों ने लुहांस्क के पोपस्ना और शिवरोदोनेत्स्क शहरों में हमले तेज कर दिए हैं. लुहांस्क के क्षेत्रीय गवर्नर सेरहिय हैदाई ने रविवार को कहा कि शनिवार को रूसी हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं.

गवर्नर वेलेंटिन रेजनिचेंको ने बताया कि रूसी बलों ने पश्चिमी डोनबास के दिनीप्रो इलाके में भी बमबारी की है और कम से कम एक व्यक्ति की मौत रूसी मिसाइल की जद में आने से हुई है.जेलेंस्की ने बताया कि वह राजधानी कीव में रविवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात करेंगे जो रूस की सैन्य कार्रवाई के 60वें दिन हो रही है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह नतीजे की उम्मीद कर रहे हैं, न कि केवल उपस्थित होने या कुछ केक देने के लिए मुलाकात कर रहे हैं. हम विशेष चीजें और खास हथियारों की उम्मीद कर रहे हैं.

पढ़ें : Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के दो महीने पूरे, रूसी सेना ने मारियुपोल में अंतिम गढ़ पर किया हमला

यूक्रेन में 24 फरवरी को रूसी सैन्य कार्रवाई शुरू होने के बाद से अमेरिकी मंत्रियों की कीव की यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा होगी. ब्लिंकन ने मार्च में पोलैंड की यात्रा के दौरान यूक्रेन के विदेश मंत्री से मुलाकात करने के लिए थोड़ी देर के लिए यूक्रेन की धरती पर कदम रखे थे.

रूस ने विस्फोटक सामग्री बनाने वाली यूक्रेन की फैक्टरी पर हमला किया: रूस की सेना ने कहा है कि उसने विस्फोटक सामग्री बनाने वाली यूक्रेन की एक फैक्टरी, कई तोपखानों और सैकड़ों अन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने रविवार को कहा कि सेना ने मध्य यूक्रेन में नीप्रो क्षेत्र में पावलोहराद के पास विस्फोटक सामग्री बनाने वाली एक फैक्टरी को नष्ट करने के लिए मिसाइल से हमला किया. कोनाशेनकोव ने कहा कि रूसी सेना ने खारकीव क्षेत्र के बरविंकोव, नोवा दिमित्रिवका, इवानिवका, हुसारिवका और वेल्यका कोमिशुवाखा में कई तोपखानों पर हमले किए. उन्होंने कहा कि रूसी तोपों ने रात भर में 423 यूक्रेनी ठिकानों को निशाना बनाया और रूसी युद्धक विमानों ने 26 यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया. बता दें कि, जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों की अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात होगी.

Last Updated :Apr 25, 2022, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.