ETV Bharat / bharat

RSS Worker Violence: केरल के मंदिर उत्सव में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, पुलिस के अस्थाई टेंट को गिराने का प्रयास

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 5:59 PM IST

केरल के तिरुवनंतपुरम में एक मंदिर उत्सव में आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. इसके साथ ही पुलिस द्वारा बनाए गए अस्थायी कैंप को गिराने का प्रयास किया.

RSS workers created ruckus
आरएसएस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम में मंदिर उत्सव के तहत आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा अस्थायी रूप से बनाए गए सहायता चौकी में तोड़फोड़ की. जानकारी के अनुसार यह घटना कल रात आठ बजे की बताई जा रही है और तिरुवनंतपुरम में वेल्लयानी मंदिर उत्सव का पहला दिन था. इस मामले में नेमम पुलिस ने जानकारी दी है कि इस घटना को लेकर 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवाद की आशंका को लेकर नेमम पुलिस ने उत्सव समिति कार्यालय के पास विशेष विश्राम केंद्र बनाया था, लेकिन आरएसएस के कार्यकर्ता टेंट को गिराने की मांग को लेकर वहां आ गए. आरएसएस कार्यकर्ताओं का कहना था कि पुलिस के लिए विशेष विश्राम केंद्र बनाना संभव नहीं है और इसे तत्काल ध्वस्त किया जाना चाहिए. उस दिन मंदिर परिसर में भगवा ध्वज फहराने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था.

पढ़ें: Smugglers Arrested : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सूडो एफेड्रिन ड्रग भेजने की तैयारी में दो तस्कर गिरफ्तार

इसके बाद कलेक्टर के आदेश के बावजूद ध्वजारोहण नहीं करने के भाजपा-आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा भगवा ध्वज बांधने पर श्रद्धालुओं ने सवाल उठाया था. उस दिन भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और भगवा झंडों को हटाने की मांग की. लेकिन इसे अभी तक नहीं हटाया गया है. पुलिस ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.