ETV Bharat / bharat

Rajasthan : कोटा जंक्शन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, तेजस एक्सप्रेस से 6.62 करोड़ का सोना और 26 लाख की नकदी जब्त

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 11:28 AM IST

Updated : Oct 27, 2023, 4:56 PM IST

Gold and Cash Seized at Kota Junction, राजस्थान के कोटा जंक्शन पर आरपीएफ ने तेजस एक्सप्रेस ट्रेन से 6.62 करोड़ का सोना और 26 लाख रुपए नकदी के साथ तीन संदिग्धों को डिटेन किया गया है. तीनों आरोपियों को आयकर विभाग को सुपुर्द किया है.

Gold and Cash Seized at Kota Junction
Gold and Cash Seized at Kota Junction

कोटा मंडल के सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय सिंह

कोटा. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की सीआईडी इंटेलिजेंस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के कोटा जंक्शन पर तेजस एक्सप्रेस ट्रेन से 6.62 करोड़ रुपए का सोना और 26 लाख रुपए की नकदी जब्त की है. टीम ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है. पूरा मामला गुरुवार देर रात का है. इस मामले में हिरासत में लिए गए दो व्यक्ति महाराष्ट्र के मुंबई के एक राजस्थान का निवासी है. वहीं, कोटा मंडल के सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर हमें इलेक्शन कमीशन से निगरानी बढ़ाने के निर्देश मिले हैं. ऐसे में लगातार चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, कोटा जंक्शन पर आरपीएफ ने तेजस एक्सप्रेस ट्रेन से 6.62 करोड़ का सोना और 26 लाख रुपए की नकदी के साथ तीन संदिग्धों को डिटेन किया गया, जिन्हें आयकर विभाग को सुपुर्द कर दिया गया. साथ ही आरपीएफ टीम ने जब्त राशि की जांच के लिए जीएसटी टीम को भी बुलाया है.

10 किलो सोना और 26 लाख नकदी जब्त : मंडल सुरक्षा आयुक्त नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर और आरपीएफ इंटेलिजेंस के इनपुट से सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में सोना ट्रेन नंबर 12954 निजामुद्दीन-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस के जरिए ले जाया जाएगा. ऐसे में दिल्ली से ही आरपीएफ की विशेष टीम इस ट्रेन में सवार हो गई थी. पूरे ट्रेन में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रेन में कुछ यात्री संदिग्ध पाए गए. जैसे ही ट्रेन गुरुवार रात 10:30 बजे कोटा जंक्शन पर रुकी, यहां से सीआईडी इंटेलिजेंस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संदिग्ध यात्रियों की जांच शुरू की. तलाशी में 10 किलो 700 ग्राम सोना और 500-500 के नोटों से भरी हुई गड्डियां बैग में मिली. गिनती होने पर यह 26 लाख रुपए नकदी पाए गए. सोने की कुल कीमत 6 करोड़ 61 लाख 59 हजार रुपए है.

पढे़ं. Rajasthan Election : पुलिस ने 13 दिन में की रिकॉर्ड 113 करोड़ की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकदी और सोना-चांदी जब्त

आयकर विभाग को सुपुर्द तीनों संदिग्ध : उन्होंने बताया कि सोना अधिकांश जेवरात के रूप में था. इसके अलावा चेन और बिस्कुट भी इन आरोपियों के पास से मिले हैं. आरपीएफ की टीम ने इस दौरान तीनों यात्रियों महाराष्ट्र के मुंबई निवासी दिलीप भाई पुत्र देवसी, जितेंद्र भंवर और राजस्थान निवासी प्रीतेश को हिरासत में ले लिया. पूरी रात इन आरोपियों से आरपीएफ की विशेष टीमों ने पूछताछ की है. इस दौरान आला अधिकारी भी पहुंचे. यह आरोपी नकदी और सोने के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए हैं. ऐसे में तीनों को आयकर विभाग की टीम को सुपुर्द किया है.

कार्रवाई के लिए जीएसटी टीम को बुलाया : कोटा मंडल के सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर हमें इलेक्शन कमीशन से निगरानी बढ़ाने के निर्देश मिले हैं. ऐसे में लगातार चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, कोटा जंक्शन पर आरपीएफ ने तेजस एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 6.62 करोड़ का सोना और करीब 26 लाख रुपए की नकदी के साथ तीन संदिग्धों को डिटेन किया गया, जिन्हें आयकर विभाग को सुपुर्द कर दिया गया. साथ ही आरपीएफ टीम ने जब्त राशि की जांच के लिए जीएसटी टीम को भी बुलाया है. संजय सिंह का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि यह पूरा माल व्यापारियों का है, जिसे दिल्ली से मुंबई ले जाया जा रहा था और बीच में कहीं ये माल नहीं उतरना था. उन्होंने बताया कि माल को दो लोग लेकर जा रहे थे. वहीं, तीसरा व्यक्ति उनकी मदद के लिए आया था. फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसे किसे डिलीवर करना था और किन व्यापारियों से रिसीव किया गया था.

Last Updated : Oct 27, 2023, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.