ETV Bharat / bharat

Tejas Express में विदेशी महिला से छेड़खानी का आरोपी आरपीएफ सिपाही गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 6:16 PM IST

तेजस एक्सप्रेस में विदेशी महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है. जीआरपी ने आरोपी आरपीएफ के सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुरः तेजस एक्सप्रेस में विदेशी महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है. अलीगढ़ से इसकी सूचना कानपुर जीआरपी को मिली थी. इसके बाद जीआरपी सक्रिय हो गई और छेड़खानी के आरोपी आरपीएफ सिपाही जितेंद्र सिंह को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी आरपीएफ सिपाही को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

जीआरपी इंस्पेक्टर ने दी यह जानकारी.

जीआरपी के मुताबिक दिल्ली-अगरतला तेजस एक्सप्रेस में विदेशी महिला सवार हुई थी. महिला अपने दोस्त के घर पटना जा रही थी. महिला कोच नंबर एच1 में सफर कर रही थी. आरोप है कि रात में जैसे ही ट्रेन अलीगढ़ के पास पहुंची तभी अचानक आरपीएफ सिपाही जितेंद्र सिंह ने उसके साथ छेड़खानी की. ट्रेन के अलीगढ़ पहुंचने पर विदेशी महिला की ओर से इसकी सूचना कानपुर जीआरपी को दी गई. इसके बाद जीआरपी सक्रिय हो गई.

जीआरपी इसके बाद अलर्ट मोड पर आ गई. जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि बीती रात अगरतला तेजस एक्सप्रेस से सूचना मिली थी कि एक सुरक्षाकर्मी द्वारा विदेशी महिला के साथ छेड़खानी की गई है. विदेशी महिला तेजस एक्सप्रेस में सफर कर रही थी. घटना रात दस बजे की थी और तेजस एक्सप्रेस को सीधे दिल्ली से चलकर कानपुर आना था.

इस सूचना को कानपुर जीआरपी पुलिस ने अटेंड किया. जैसे ही ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो कानपुर जीआरपी पीड़ित विदेशी महिला के कोच में पहुंची और पूछताछ की. विदेशी महिला ने कानपुर जीआरपी को पूरे मामले की जानकारी दी. विदेशी महिला ने आरपीएफ सिपाही जितेंद्र सिंह के खिलाफ छेड़खानी की एप्लीकेशन दी. इसके बाद जीआरपी ने मामला पंजीकृत किया और सुरक्षाकर्मी जितेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया. वहीं, गुरुवार को सिपाही जितेंद्र सिंह को कोर्ट में हाजिर कर जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंः Hathras Case: हाथरस कांड में कोर्ट ने संदीप को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, 3 आरोपी बरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.