ETV Bharat / bharat

Jharkhand: घाटशिला कॉलेज में शैक्षणिक प्रदर्शनी में बड़ा हादसा, रॉकेट मॉडल को लॉन्च इन के दौरान विस्फोट में 8 छात्र घायल

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 9:55 PM IST

घाटशिला कॉलेज में शैक्षणिक मॉडल प्रदर्शनी में एक बड़ा हादसा (Rocket Explodes in Ghatshila College Educational Model Exhibition) हो गया. गलती से रॉकेट उड़ने की जगह फटने वाला बटन किसी ने दबा दिया. इससे रॉकेट फट गया और आसपास मौजूद लगभग आठ छात्र-छात्राएं घायल हो गई. जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भर्ती किया गया है.

rocket-explodes-in-educational-model-exhibition-at-ghatshila-college
rocket-explodes-in-educational-model-exhibition-at-ghatshila-college

देखें पूरी खबर

घाटशिला: पूर्वी सिंहभूम जिला में स्थित घाटशिला कॉलेज में सोमवार को आयोजित शैक्षणिक मॉडल प्रदर्शनी के दौरान रॉकेट में विस्फोट (Rocket Explodes in Ghatshila College Educational Model Exhibition) हो गया. दरअसल, भौतिक विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गए रॉकेट में कुछ गड़बड़ी होने से रॉकेट में विस्फोट हो गया. इस घटना में आसपास मौजूद लगभग आठ छात्र-छात्राओं को आंशिक चोट आई है.

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर: झारखंड स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, लाखों के परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

घायल छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार के लिये अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया है. विस्फोट में छात्रा कुलसुम परवीन गंभीर रूप से घायल है. चिकित्सकों ने बताया कि अचानक प्रेशर डाउन होने से वह अचेत अवस्था में है.

गलती से उड़ने की जगह फटने वाला बटन दबाया: घटना के संबंध में इंटर के शिक्षक मोहम्मद शाहिद इकबाल ने बताया कि मॉडल प्रदर्शनी के दौरान नफीस अख़्तर, कुलसुम परवीन और उमे अच्का ने राकेट का मॉडल तैयार किया था. जिसका पहले पूरी तरह परीक्षण किया गया. सफल होने के बाद सोमवार को इसे प्रदर्शनी के लिए रखा गया. अतिथियों द्वारा अवलोकन किये जाने के दौरान छात्रों ने बताया कि यह रॉकेट उड़ कर ऊपर फटता भी है. इसके बाद खुले जगह में इसे उड़ाने की तैयारी चल ही रही थी. कि किसी दूसरे बच्चे ने उड़ने के बजाय फटने वाला बटन दबा दिया. इसके कारण जमीन पर ही रॉकेट फट गया. आसपास खड़े बच्चे इसकी चपेट में आ गए. जिससे उन्हें हल्की चोटें आई हैं.


प्रदर्शनी में कुल 39 मॉडल शामिल: बताया जाता है कि इस रॉकेट मॉडल को बनाने में पोटैशियम, नाइट्रेट और शुगर का इस्तेमाल किया गया था. इसके जो भी मैटेरियल्स थे, सभी पीवीसी के थे. इसका वजन लगभग दो किलो था. शिक्षकों ने बताया कि इस घटना में घायल हुए सभी बच्चे घबराए हुए हैं. लेकिन स्थिति सभी की सामान्य है. वैसे इस प्रदर्शनी में भौतिक विभाग की ओर से कुल 39 मॉडल लगाया गया था. घायल छात्र-छात्राओं में मुख्य रूप से सौरभ नामाता, राहूल कैयवर्त, सुनील महको, अमन कुमार झा, आरती हेंब्रम, सुदीप साह, अभि अख्तर, कुलसुम परविन शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.