ETV Bharat / bharat

Robert Vadra in Politics: राबर्ट वाड्रा ने दिए राजनीति में आने के संकेत, मुरादाबाद होगी कर्मस्थली

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Mar 8, 2022, 10:37 PM IST

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (assembly elections) के नतीजे से ठीक पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही राजनीति में शामिल होने का फैसला करेंगे. उन्होंने यह भी दावा कि कुछ अन्य पार्टियों से उन्हें प्रस्ताव मिले हैं लेकिन उनकी नजर फिलहाल कांग्रेस पर है.

Robert Vadra
राबर्ट वाड्रा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में मुरादाबाद लोकसभा सीट (Moradabad Lok Sabha seat) से राबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, यह अभी तय नहीं है लेकिन उन्होंने इसके संकेत दिए हैं. राजनीति में शामिल होने की चर्चाओं के बीच ईटीवी भारत को दिए विशेष साक्षात्कार में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह अपने परिवार से चर्चा करने के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लेते हैं. हालांकि उन्हें राजनीति में शामिल होने और मुरादाबाद का प्रतिनिधित्व करने के अनुरोध मिले हैं.

राबर्ट वाड्रा ने कहा कि भाजपा या किसी अन्य पार्टी के खिलाफ लड़ने का राजनीति ही एकमात्र तरीका है, क्योंकि वे हमारे खिलाफ आरोप लगाते रहते हैं. वाड्रा ने कहा कि मैंने अभी तक यह तय नहीं किया है लेकिन हां, मेरा मुरादाबाद में पारिवारिक व्यवसाय है. मेरे पूर्वज वहीं से थे और मेरा सामाजिक कार्य भी वहीं है. इसलिए मैं चाहता हूं कि मैं मुरादाबाद का प्रतिनिधित्व करूं. कई अन्य दलों ने मुझे प्रस्ताव दिए हैं लेकिन मेरा ध्यान कांग्रेस पर है. इसलिए मैंने अभी तक फैसला नहीं किया है. लेकिन मुझे लगता है कि जल्द ही इस पर फैसला करने जा रहा हूं.

राबर्ट वाड्रा ने दिए राजनीति में आने के संकेत, मुरादाबाद होगी कर्मस्थली

मुझ पर लगे आरोप झूठे: रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में कहा कि पिछले 10 वर्षों से मैंने देखा है कि न केवल भाजपा बल्कि आम आदमी पार्टी जैसी कुछ पार्टियां अफवाहें फैला रही हैं. वे मुझ पर जो भी आरोप लगा रहे हैं, वे पूरी तरह से झूठे और आधारहीन हैं. लगभग हर महीने वे हमें आयकर विभाग से नोटिस भेजते हैं. हालांकि यह उनका तरीका है और वे यह सब तब करते हैं, जब उनकी सरकारें किसी परेशानी में होती हैं. मैं गांधी परिवार से जुड़ा हूं, मेरा अपना व्ययवसाय है, इसलिए वे कुछ न कुछ खोजते रहते हैं, जो कि गलत परंपरा है.

संसद में दूंगा आरोपों का जवाब: राजनीति में आने की संभावनाओं पर वाड्रा ने कहा कि मैंने इन आरोपों से लड़ने के लिए कानूनी तरीके अपनाए हैं. लेकिन मुझे लगता है कि वे मेरे व्यापारी होने और एक राजनीतिक परिवार का हिस्सा होने के बीच अंतर नहीं करते हैं. अगर मुझे उनसे लड़ना है तो संसद में जाना होगा. वहीं पर उनके आरोपों का जवाब दे पाउंगा और उनसे लड़ पाउंगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा राजनीति में होने के कारण मैं अपने सामाजिक कार्यों को बड़े पैमाने पर कर पाऊंगा. मुझे लगता है कि यही मेरा उद्देश्य है.

Robert Vadra in Politics: वाड्रा ने दिए राजनीति में आने के संकेत

यह भी पढ़ें- International Women's Day: लखनऊ की सड़कों पर मातृशक्ति का सैलाब, जश्न में शामिल हुईं प्रियंका

प्रियंका के प्रयासों की सराहना: यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) में महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता देने के, प्रियंका गांधी के प्रयासों की उन्होंने प्रशंसा की. इसके अलावा वाड्रा ने हाल ही में यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने की प्रक्रिया को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लोग वहां पीड़ित हैं. यह भी कहा कि ये सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में रखे और उन्हें वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराएं.

Last Updated : Mar 8, 2022, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.