ETV Bharat / bharat

Road Accident In Punjab: यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, हादसे में 8 लोगों की मौत, कई घायल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 8:14 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 9:05 PM IST

पंजाब के मुक्तसर साहिब में यात्रियों से भरी एक बस नहर में गिर गई. जानकारी के अनुसार यह बड़ा हादसा मंगलवार को हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार कई अन्य लोग घायल भी हुए. नहर पर बचाव कार्य जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

Bus full of passengers fell into canal
यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी

मुक्तसर साहिब: पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब और कोटकपुरा रोड पर वारिंग गांव के पास एक बड़ी सड़क दुर्घटना में यात्रियों से भरी बस नहर में गिर गई. जानकारी के अनुसार यह बस श्री मुक्तसर साहिब से करीब एक बजे रवाना हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, यह बस यात्रियों से भरी हुई थी और भारी बारिश और तेज रफ्तार के चलते नियंत्रण खो बैठी. बस में फंसे यात्रियों को निकालने का काम लगातार जारी है.

गौरतलब है कि नहर पुल पर लगे लोहे के एंगल से टकराने के कारण बस का आधा हिस्सा नहर में गिर गया, जबकि आधा हिस्सा बाहर पुल पर रह गया. इस घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गये. जानकारी यह भी मिल रही है कि कई घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि बस में कितने यात्री थे.

बताया जा रहा है कि मौके पर बचाव कार्य जारी है, अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे का पता चलने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी ट्वीट कर दुख जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पल-पल की जानकारी मिल रही है और प्रशासन की टीमें मौके पर बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. इस हादसे का पता चलते ही कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां और विधायक काका बराड़ भी मौके पर पहुंच गए हैं.

बस को निकालने की कोशिशें जारी हैं. वहीं, उपायुक्त डॉ. रूही दुग समेत प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं. गौरतलब है कि इससे पहले 1992 में पंजाब रोडवेज श्री मुक्तसर साहिब की बस इसी नहर में गिर गई थी, जिसमें बच्चों समेत करीब 80 यात्रियों की मौत हो गई थी. मालूम हो कि इस सड़क पर एक टोल प्लाजा है, लेकिन टोल चालू रहते हुए, उन्होंने अभी तक नया नहर पुल नहीं बनाया है.

Last Updated : Sep 19, 2023, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.