ETV Bharat / bharat

संसद घुसपैठ के आरोपी ललित झा के घर पर लगा पोस्टर, बताया 'क्रांतिकारी योद्धा'

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 10:37 AM IST

Updated : Dec 21, 2023, 11:10 AM IST

Revolutionary Warrior Poster at Lalit Jha House: लोकसभा घुसपैठ केस में मुख्य आरोपी ललित झा के घर के बाहर पोस्टर लगा है. इस पोस्टर के माध्यम से उसे 'क्रांतिकारी योद्धा' बताया गया है. हालांकि पुलिस-प्रशासन का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

ललित झा के घर पर क्रांतिकारी योद्धा का पोस्टर
ललित झा के घर पर क्रांतिकारी योद्धा का पोस्टर

दरभंगा: संसद की सुरक्षा में सेंध के मास्टरमाइंड ललित झा के घर पर पिछले कुछ दिनों से पुलिस और जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ-साथ उसके समर्थकों का आना जारी है. इसी बीच बुधवार को उसके घर पर एक ऐसा पोस्टर लगा है, जिसकी चर्चा इलाके में खूब हो रही है. उस पोस्टर में ललित और उसके साथियों को 'क्रांतिकारी योद्धा' बताया गया है.

लोकसभा घुसपैठ केस में मुख्य आरोपी ललित झा
लोकसभा घुसपैठ केस में मुख्य आरोपी ललित झा

क्या लिखा है पोस्टर में?: जो पोस्टर लगाया गया है, उसमें ललित झा, नीलम आजाद, मनोरंजन सागर, अमोल शिंदे और महेश की फोटो है. साथ ही में उसमें लिखा गया है कि 'हमें भूख, बेरोजगारी और महंगाई से आजादी चाहिए.' इस पोस्टर में कल्पना ईमानदार की तस्वीर के साथ-साथ मोबाइल नंबर का भी जिक्र किया गया है.

कौन है कल्पना ईमानदार?: असल में कल्पना ईमानदार राष्ट्रीय लोक आंदोलन की कार्यकारी अध्यक्ष हैं. बलवीर सिंह के साथ उन्होंने बुधवार को ललित झा के माता-पिता से मुलाकात की थी और हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया था. काफी देर तक दोनों उनके घर में रुके थे.

किसने लगाया ललित झा के घर पोस्टर?: इस बारे में ललित झा के परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम को हरियाणा और मुंबई से दो अनजाने लोग उनके घर आए थे. हमसे मुलाकात के बाद कहा कि ललित से मिलने के लिए आपलोगों की यात्रा का हमलोग बंदोबस्त कर देंगे. साथ ही ये भी कहा कि ललित कायर नहीं, बल्कि क्रांतिकारी योद्धा है. वहीं जाते-जाते एक पोस्टर चिपका दिया. उधर, इस बारे में पुलिस का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, पता लगाते हैं.

ललित झा के परिजनों से दिल्ली पुलिस की पूछताछ: इससे पहले 19 दिसंबर को दिल्ली पुलिस और एटीएस की टीम ने दरभंगा के बहेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर उदय गांव स्थित ललित झा के घर पहुंचकर उसके परिवार से पूछताछ की. पिता देवानंद झा, मां मंजुला और छोटे भाइयों हरिदर्शन उर्फ सोनू और शंभू झा से पूछताछ की. चल-अचल संपत्ति समेत उसके बारे में जरूरी जानकारी हासिल की. आपको बताएं कि 13 दिसंबर को ललित और उसके साथियों ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाया था.

ये भी पढ़ें:

संसद घुसपैठ के आरोपी ललित झा के घर पहुंची ATS और दिल्ली पुलिस, परिजनों से चल-अचल संपत्ति की ली जानकारी

संसद प्रकरण की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस के हाथ लगे आरोपियों के जले मोबाइल, महेश और कैलाश के परिजनों ने की ये मांग

संसद भवन सुरक्षा चूक: 'ललित झा दोस्तों से मिलने दिल्ली जाने की बात कही थी, ₹250 आशीर्वाद लेकर मुस्कुराते हुए गया था'

'निर्दोष है मेरा बेटा ललित, कोचिंग में पढ़ाकर चलाता है घर-परिवार', बोले संसद की सुरक्षा में चूक के मास्टरमाइंड के माता-पिता

संसद सुरक्षा में चूक के मास्टरमाइंड ललित के नाम के साथ झा शब्द हटाने को इस संगठन ने खोला मोर्चा

Last Updated : Dec 21, 2023, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.