ETV Bharat / bharat

पुलिस की पूछताछ में खुलासा : मां ने ही की थी मासूम की हत्या, हैरान करने वाली है वजह, पढ़िए

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 11:39 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. बच्चे की हत्या खुद उसकी मां ने की थी. मां ने पुलिस की पूछताछ में हत्या की बात कबूल है.

गोरखपुर में मां ने ही की थी मासूम बच्चे की हत्या
गोरखपुर में मां ने ही की थी मासूम बच्चे की हत्या

लखनऊ : गोरखपुर पुलिस ने मासूम बच्चे की मौत के मामले में शनिवार को सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि बच्चे की मां ने ही अपने मासूम बेटे का कत्ल किया था. फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र के भीटी गांव का है. यहां डेढ़ साल के मासूम बच्चे अनिकेत को मां मनोरमा ने पानी की टंकी में डाल दिया था. दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई थी. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं हत्यारोपी मां ने बच्चे की हत्या की जो वजह बताई वह हैरान करने वाली है.

शैतानियों से परेशान थी

पुलिस के मुताबिक मासूम बच्चे की शैतानियों से बच्चे की मां मनोरमा परेशान थी. उसे इस बात का पछतावा नहीं है कि उसने अपने मासूम बच्चे को बेरहमी से मार डाला. मनोरमा ने अपने बच्चे को मानसिक रोगी तक बता डाला. पुलिस ने मनोरमा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस मामले में नामजद किए गए नाना और दो मौसी पूछताछ में बेगुनाह पाए गए, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

टंकी में मिला था बच्चे का शव

गौरतलब है कि भीटी गांव निवासी आनंद स्वरूप सिंह की तीन बेटियों में शशि और वंदना की शादी बस्ती में एक ही घर में हुई है. बीते मंगलवार को दोनों मायके आई थी. इस सूचना पर छोटी बहन मनोरमा भी बेटे अनिकेत को लेकर पति धर्मेंद्र के साथ मायके आई थी. जहां धर्मेंद्र पत्नी मनोरमा और बेटे अनिकेत को छोड़कर अपने घर वापस चला गया.

रात में करीब आठ बजे अनिकेत घर से गायब मिला. काफी तलाश करने पर भी वह नहीं मिला तो नाना आनंद स्वरूप ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की छानबीन में मासूम का शव पानी की टंकी में मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही थी, इसी बीच धर्मेंद्र ने तहरीर देकर नाना और दोनों मौसी पर हत्या की आशंका जता दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. नाना और दो मौसी के साथ ही पुलिस ने मनोरमा को भी पूछताछ के लिए बुलाया.

इसे भी पढ़ें : मकान मालिक ने मासूम के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार

बदलते बयान से शक

पुलिस को मनोरमा के बदलते बयान की वजह से शक हो गया. इस पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मनोरमा टूट गई और सच उगल दिया. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज कर नाना और दो मौसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी, लेकिन कोई खास तथ्य सामने नहीं आ सका.

ऐसे में बच्चे की मां से भी पूछताछ की गई. मां ने हत्या की बात कबूल कर ली है. मनोरमा ने कहा कि वह बच्चे की हरकतों से परेशान थी. उसने बच्चे के मानसिक रोगी लगने की वजह से हत्या की बात कही. नामजद आरोपी बेगुनाह मिले हैं, उन्हें छोड़ दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.