ETV Bharat / bharat

Republic Day : RFC में शान से लहराया तिरंगा, चेयरमैन रामोजी राव ने किया झंडोत्तोलन

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Jan 26, 2022, 5:17 PM IST

chairman-ramoji-rao
रामोजी राव ने फहराया झंडा

26 जनवरी के मौके पर देशभर में तिरंगा फहराया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी (republic day rfc hyderabad) में भी तिरंगा फहराया गया. रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन रामोजी राव ने तिरंगा फहराया (Ramoji Rao unfurls tricolour).

हैदराबाद : 73वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day celebrations) के मौके पर रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन रामोजी राव (Ramoji group chairman Ramoji Rao) ने रामोजी फिल्म सिटी में झंडोत्तोलन (republic day rfc hyderabad) किया.

रामोजी फिल्म सिटी में गणतंत्र दिवस समारोह (26 january Ramoji Film City Hyderabad) के मौके पर रामोजी फिल्म सिटी की प्रबंध महानिदेशक (एमडी) विजयेश्वरी (Ramoji Film City MD Vijayeshwari), ईटीवी भारत की एमडी बृहति चेरुकुरी (ETV Bharat MD Brihathi Cherukuri), ऊषाकिरण मूवीज लिमिटेड के निदेशक शिवरामाकृष्णा (UKML Director Sivaramakrishna) और संस्थान के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे.

RFC में शान से लहराया तिरंगा, चेयरमैन रामोजी राव ने किया झंडोत्तोलन

रामोजी फिल्म सिटी में झंडोत्तोलन (ramoji fim city flag hoisting) के दौरान कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जैसे मानकों का भी सख्ती से पालन किया गया. इससे पहले देश का मुख्य समारोह राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में राजपथ पर आयोजित किया गया.

chairman-ramoji-rao
RFC में शान से लहराया तिरंगा, चेयरमैन रामोजी राव ने किया झंडोत्तोलन

यह भी पढ़ें- Republic Day Parade 2022: उत्साह, साहस और जोश के साथ परेड का समापन, पहली बार दिखा अद्भुत नजारा

राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में भारत की विविधता और समृद्धि को दर्शाती कई झांकियां पेश की गईं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सशस्त्र बलों और अन्य सैन्य कर्मियों की परेड की सलामी ली. इस मौके पर भी कोरोना महामारी के कारण लागू पाबंदियों के कारण दर्शकों की मौजूदगी सीमित संख्या में रही.

Last Updated :Jan 26, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.