ETV Bharat / bharat

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाई-अलर्ट, बीएसएफ के जवान सतर्क

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 10:10 PM IST

BSF troops
BSF troops

गणतंत्र दिवस पर किसी भी खतरे से निपटने के लिए जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ के जवानों को हाई-अलर्ट किया गया है. बीएसएफ महानिरीक्षक ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली हैं कि राष्ट्र-विरोधी तत्व समस्या उत्पन्न कर सकते हैं, हमनें सीमा पर और भीतरी इलाकों में उनके मंसूबों को नाकाम करने के लिए हाई-अलर्ट कर दिया है.

जम्मू : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), जम्मू के महानिरीक्षक डी.के. बूरा ने सोमवार को कहा कि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा समस्या उत्पन्न करने के खतरे के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बल के जवान हाई-अलर्ट पर हैं. उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने पहले ही सीमा पर दो सप्ताह के लिए सतर्कता बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि जम्मू सीमा में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सुरंग रोधी अभियान शुरू कर दिया है.

बूरा ने कहा कि बीएसएफ आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस के साथ संयुक्त गश्त भी कर रही है. बीएसएफ के महानिरीक्षक ने पत्रकारों से कहा, 'ऐसी जानकारी मिली हैं कि राष्ट्र-विरोधी तत्व समस्या उत्पन्न कर सकते हैं, हमनें सीमा पर और भीतरी इलाकों में (उनके मंसूबों को नाकाम करने के लिए) ‘हाई-अलर्ट’ कर दिया है.'

बूरा ने कहा कि खुफिया जानकारी स्पष्ट रूप से सीमा पार से कुछ गतिविधियों की आशंका की ओर इशारा करती है. उन्होंने कहा, 'हमें घुसपैठ या हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटकों को हमारे इलाके में लाये जाने या मादक पदार्थों की तस्करी जैसी गतिविधियों की जानकारी मिली है. लेकिन हम हाई अलर्ट पर हैं और हम किसी को भी इन नापाक मंसूबों में सफल नहीं होने देंगे.'

उन्होंने कहा, 'हमने इन गतिविधियों से निपटने के वास्ते योजना बनाई है. सीमा पर अधिकतम संख्या में सैनिक और अधिकारी मौजूद हैं. हमने सीमा पर दो सप्ताह तक निगरानी और सीमा पर बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की घोषणा की है.' उन्होंने कहा, 'इस अवधि के दौरान हर साल सीमाओं पर सुरक्षा की स्थिति पर दबाव रहता है. लेकिन हम यहां सभी चुनौतियों का सामना करने और राष्ट्र विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को असफल करने के लिए तैयार हैं.'

यह भी पढ़ें- भारत में घुसने की फिराक में 100 से अधिक आतंकवादी LoC पर मौजूद : बीएसएफ

बूरा ने कहा कि हमारे पास सभी मानव और तकनीकी संसाधन उपलब्ध हैं. हमें विश्वास है कि हम चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना करने में सक्षम होंगे. आईजी ने सीमा और भीतरी इलाकों में रहने वाले लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि सीमा पर बीएसएफ काफी सतर्क है. उन्होंने कहा, 'हम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.'

पिछले साल छह घुसपैठियों को मारा गया : बीएसएफ
बीएसएफ ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पिछले साल भारत-पाकिस्तान सीमा से घुसपैठ की कोशिश करते हुए छह घुसपैठियों को मार गिराया और तीन को पकड़ लिया. अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ ने इसके साथ ही 2021 में 17 हथियार, 900 से ज्यादा कारतूस, 30 विस्फोटक उपकरण और 38 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ जब्त किये.

उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग रोधी अभियान लगातार चलाया है, जिसके दौरान उसने दो सुरंगों का पता लगाया और पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों को भारी नुकसान पहुंचाया. उन्होंने कहा कि जवानों ने एक पाकिस्तानी व्यक्ति को भी मार गिराया जो कठुआ सीमा से नशीले पदार्थों की एक खेप की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने बताया कि उसके पास से करीब 27.25 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया.

बीएसएफ के महानिरीक्षक डीके बूरा ने कहा कि पिछला साल सुरंगों का पता लगाने और हथियारों, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की भारी मात्रा में जब्ती के साथ उपलब्धि उन्मुख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.