ETV Bharat / bharat

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर नेताओं के बयान, मंत्रिमंडल से सस्पेंड करने की मांग

author img

By

Published : May 30, 2022, 10:55 PM IST

इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच पूरे मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. वीडियो बाइट जारी करके दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा है कि वह दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को कब मंत्रिमंडल से सस्पेंड कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

reactions-on-arrest-of-delhi-health-minister-satyendar-jain
reactions-on-arrest-of-delhi-health-minister-satyendar-jain

नई दिल्ली : इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच पूरे मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. वीडियो बाइट जारी करके दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा है कि वह दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को कब मंत्रिमंडल से सस्पेंड कर रहे हैं.

सोमवार की शाम को एकाएक दिल्ली में आए आंधी-बारिश के बाद राजधानी के सियासी गलियारों में भी तूफान देखने को मिला. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को इंनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में दिल्ली की सियासत अचानक गरमा गयी है. सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले ने राजनीतिक रूप भी ले लिया है. विरोधी पार्टियां केजरीवाल सरकार से स्वास्थ्य मंत्री को सस्पेंड करने की मांग कर रही हैं.

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने अरविंद केजरीवाल को घेरा.

ये भी पढ़ें: ईडी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को किया गिरफ्तार

दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता हरीश खुराना ने वीडियो बाइट जारी करके कहा है कि दिल्ली बीजेपी शुरू से कहती आ रही है कि इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट कभी भी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है. एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के पास सत्येंद्र जैन के खिलाफ पर्याप्त सबूत है. जिसमें साफ था कि वे हवाला कारोबार में लिप्त है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर आशंका मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी पहले ही जता चुके थे.

  • सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ 8 साल से एक फ़र्ज़ी केस चलाया जा रहा है. अभी तक कई बार ED बुला चुकी है। बीच में कई साल ED ने बुलाना भी बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं। अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं।1/2

    — Manish Sisodia (@msisodia) May 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • यह केस जब पहली बार आया था तो मैंने भरी PAC में सत्येंद्र जैन से जवाब माँगा था।बौने ने उसे सपत्नीक मेरे सामने रोने-धोने के लिए बिठाया।मैंने कहा निजी सम्बन्ध अपनी जगह पर इसका जवाब दो,तो आजकल पंजाब का वसूली-प्रमुख बना नया“चिंटू” काग़ज़ फैलाकर बोला “सर मैं CA हूँ, कोई गड़बड़ नहीं है” https://t.co/sbDxm2s1MC

    — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • ED ने @SatyendarJain को अरेस्ट किया।
    शुरू में @ArvindKejriwal कहते थे कि जो करप्शन में लिप्त होगा उसको तुरंत हटा देंगे, अभी तक कुछ बोले नहीं हैं केजरीवाल इसका मतलब है कि माल सारा वहीं लगा है, अगर हटा दिया तो सत्येन्दर जी कुछ नही देंगे ।

    — Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) May 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हवाला कारोबारी ने लिखित तौर पर अपना बयान दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने अपनी कंपनियों के माध्यम से सत्येंद्र जैन की शेल कंपनियों में पैसा इन्वेस्ट किया है और उन्हें पैसा दिया है. अब जब पूरे मामले पर ईडी ने सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी कर ली है तो मैं दिल्ली के कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछना चाहूंगा कि आप दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कब मंत्रिमंडल और अपनी पार्टी से सस्पेंड कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो लगातार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दम भरते हैं. वह बताएं कि कितनी देर में सत्येन्द्र जैन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करेंगे. उन्होने आप पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के हाथ भ्रष्टाचारियों के साथ मिले हुए हैं. इधर, कपिल मिश्रा ने भी केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज सत्येंद्र जैन पकड़ा गया है. कल केजरीवाल भी पकड़ा जाएगा. पांच साल पहले मैंने सत्ता कुर्सी सब दांव पर लगाकर सत्येंद्र जैन के करप्शन को सार्वजनिक किया था. ED में शिकायत भी दर्ज कराई थी. लेकिन केजरीवाल ने सब जानते हुए सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट दी थी. आज सच सबके सामने है.

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.