BBC documentary on PM Modi : पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को बताया झूठ, मिल रही ऐसी प्रतिक्रियाएं

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 12:32 PM IST

BBC mea
बीबीसी विदेश मंत्रालय ()

बीबीसी द्वारा पीएम मोदी को लेकर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री पर विवाद हो गया है. विदेश मंत्रालय ने इसे दुष्प्रचार का हिस्सा बताया है. मंत्रालय ने कहा है कि हम नहीं जानते कि इसके पीछे का एजेंडा क्‍या है? वहीं ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड के सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर ने भी बीबीसी की आलोचना की है.

नई दिल्ली : बीबीसी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद हो गया है. इस वीडियो को देखने वालों ने दावा किया है कि इसमें कई ऐसे तथ्य हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हैं. वहीं डॉक्यूमेंट्री को लेकर विदेश मंत्रालय ने इसे दुष्प्रचार का हिस्सा बताया है. बता दें कि बीबीसी ने India: The Modi Question शीर्षक से दो पार्ट में एक नई सीरीज बनाई है. इस सीरीज में पीएम मोदी और भारत के मुस्लिमों के बीच तनाव की बात कही गई है. साथ ही गुजरात दंगों में पीएम मोदी की कथित भूमिका और दंगों में हजारों लोगों के मारे जाने को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीबीसी की सीरीज में मोदी सरकार के देश की मुस्लिम जनसंख्या के प्रति रवैये, कथित विवादित नीतियां, कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के फैसले और नागरिकता कानून को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि देश में मुस्लिमों पर हिंदुओं द्वारा हमले किए जा रहे हैं. अपनी इस रिपोर्ट को लेकर बीबीसी भारतीय मूल के लोगों के निशाने पर आ गया है. बीबीसी की नई सीरीज को लेकर लोगों का कहना है कि बीबीसी को 1943 के बंगाल अकाल पर भी सीरीज बनानी चाहिए. जिसमें 30 लाख से ज्यादा लोगों की भुखमरी और बीमारी के कारण मौत हो गई थी.

  • #WATCH हमें लगता है कि यह एक प्रोपोगेंडा पीस है। इसकी कोई वस्तुनिष्ठता नहीं है, यह पक्षपातपूर्ण है। ध्यान दें कि इसे भारत में प्रदर्शित नहीं किया गया है: हाल ही में प्रकाशित की गई BBC की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर MEA प्रवक्ता अरिंदम बागची pic.twitter.com/tej6qFiC1H

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस संबंध में केंद्र सरकार ने गुजरात दंगों पर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन (BBC) की डॉक्‍यूमेंट्री को 'प्रोपेगेंडा का हिस्सा' बताया है और कहा है कि वह ऐसी फिल्‍म का महिमामंडन नहीं कर सकती. सरकार की ओर से कहा गया कि पीएम पर बीबीसी की डॉक्‍यूमेंटी दुष्‍प्रचार, पक्षपाती और औपनिवेशक मानसिकता को दर्शाती है और हम नहीं जानते कि इसके पीछे का एजेंडा क्‍या है? विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पर हाल ही में प्रसारित बीबीसी डॉक्‍यूमेंट्री, दुष्‍प्रचार का हिस्‍सा है जो वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के दौरान उनके नेतृत्‍व पर सवाल उठाती है.

  • ⁦⁦@BBCNews⁩ You have caused a great deal of hurt to over a billion Indians🇮🇳 It insults a democratically elected ⁦⁦@PMOIndia⁩ Indian Police & the Indian judiciary. We condemn the riots and loss of life & also condemn your biased reporting https://t.co/n38CTu07Il

    — Lord Rami Ranger CBE (@RamiRanger) January 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा, 'हमें लगता है कि यह एक विशेष आख्यान को आगे बढ़ाने के लिए दुष्प्रचार का एक हिस्सा है और इसके पीछे कोई एजेंडा है.' मोदी जब गुजरात राज्‍य के मुख्‍यमंत्री थे तब वहां भीषण दंगे हुए थे. गौरतलब है कि गुजरात दंगों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित सम‍िति ने नरेंद्र मोदी को क्‍लीन चिट दी थी. कमेटी को मामले में मोदी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले थे.

इससे पहले ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड के सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर ने अपने ट्वीट में बीबीसी को निशाने पर लिया. दरअसल बीबीसी ने अपनी नई सीरीज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. जिसके बाद ब्रिटिश सांसद लॉर्ड रामी रेंजर ने बीबीसी पर पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया और भारत के करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए बीबीसी की आलोचना भी की. लॉर्ड रामी रेंजर ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'बीबीसी न्यूज, आपने भारत के करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत किया है और लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित भारत के प्रधानमंत्री, भारतीय पुलिस और भारतीय न्यायपालिका की भी बेइज्जती की है. हम दंगों और लोगों की मौत की निंदा करते हैं लेकिन हम आपकी पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग की भी निंदा करते हैं.'

ये भी पढ़ें - BBC on Gujarat Riot : गुजरात दंगों पर ब्रिटिश प्रोपगैंडा, तत्कालीन विदेश सचिव ने बताया 'शरारतपूर्ण'

Last Updated :Jan 20, 2023, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.