ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत कर सभी ने किया जीतने का दावा

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 10:16 PM IST

reaction of political parties
राजनेताओं ने किया फैसले का स्वागत

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा शनिवार को चुनाव आयोग ने कर दी है. सभी पार्टीयों के नेताओं ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत कर जीतने का दावा किया.

हैदराबाद : निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में आगामी विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच कुल सात चरणों में होंगे. 10 मार्च को मतगणना होगी. राजनीतिक दलों ने चुनाव तारीखें आने के बाद प्रतिक्रियाएं दी हैं.

आम आदमी पार्टी तैयार है : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि वो इन चुनावों के लिए तैयार हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. आम आदमी पार्टी तैयार है.

धोखा देने वाली सरकार हट जाएंगी : सिसोदिया

वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, आज पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के लोग केजरीवाल की राजनीति और उनके कामकाज से बहुत प्रभावित हैं. इन चारों राज्यों में दिल्ली की तरह काम करने वाली सरकार बनेंगी और धोखा देने वाली सरकार हट जाएंगी. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की जनता ने बीजेपी को बुरी तरह हराया लेकिन एक गलती हो गई कि लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया, ये सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है बीजेपी की सरकार बनाना है. ये गोवा, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश में भी जनता देख चुके हैं.

चुनाव आयोग के निर्देशों का स्वागत : चन्नी

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) ने कहा कि 'मैं चुनाव आयोग के निर्देशों का स्वागत करता हूं. अभी तक हम सिर्फ एक काम करने वाली सरकार थे, अब हम चुनाव के बारे में सोचना शुरू करेंगे. मुझे 111 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बनने के योग्य समझने के लिए मैं हाथ जोड़कर पंजाब और कांग्रेस के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं.'

पंजाब के लोग शांति और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए प्रतिबद्ध : सुखबीर

शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ( Sukhbir Singh Badal) ने कहा कि 'पंजाब के लोग शांति और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए प्रतिबद्ध एक मजबूत, स्थिर और विकासोन्मुखी शिअद-बसपा सरकार की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं. वर्तमान शासकों ने शासन को सर्कस का मजाक बना दिया था. सब ये खत्म होने पर लोग राहत की सांस लेंगे.'

हम पूरी तरह तैयार : पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि 'हम चुनाव आचार संहिता के क्रम में काम करेंगे, हम पूरी तरह तैयार हैं. उत्तराखंड की जनता अच्छी सरकार चुनने के लिए आगे आएगी. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 5 साल में उत्तराखंड में एक लाख करोड़ से ज़्यादा की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं.'

दिशानिर्देशों का स्वागत करते हैं : तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 'चुनाव आयोग ने आज पांचों राज्यों के चुनाव की तिथियां घोषित की हैं, हम इसका और दिशानिर्देशों का स्वागत करते हैं. जिस तरह कोरोना तेज़ी से फैल रहा है उसको देखते हुए वर्चुअल और छोटी संख्या में घर-घर जाकर संपर्क करना हम सबके लिए अच्छा है.'

कांग्रेस नेता हरीश रावत ये बोले

कांग्रेस नेता हरीश रावत (Congress leader Harish Rawat) ने कहा कि 'हम उत्तराखंड के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हैं. कांग्रेस हमेशा आचार संहिता और चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करती है.' उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले 45 उम्मीदवारों के नामों की सूची पर सहमती बन गई है हम देखेंगे कि अन्य राजनीतिक दल किस तरह से आ रहे हैं उस हिसाब से हम अपने शेष उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी करेंगे.

हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा : एन बीरेन सिंह

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Manipur CM N Biren Sing) ने कहा कि 'मैं चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत करता हूं. सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा किया, भले ही कुछ चीजों में समय लगता है हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा.'

पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी : प्रमोद सांवत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant) ने कहा कि 14 फरवरी को गोवा में चुनाव होंगे, मैं ​चुनाव आयोग का स्वागत करता हूं कि जिस तरह से कोविड प्रोटोकॉल को संभालते हुए उन्होंने चुनावों की घोषणा की. गोवा में एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ BJP की सरकार बनेगी. हमारे कार्यकर्ता हर वक्त चुनाव के लिए तैयार रहते हैं.'

पढ़ें- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, 10 फरवरी से सात चरण में मतदान, 10 मार्च को नतीजे

पढ़ें- चुनावी धांधली रोकने में रामबाण बनेगा 'सी-विजिल एप', ऐसे कर पाएंगे उपयोग

पढ़ें- पांच राज्यों में चुनाव का एलान, आदर्श आचार संहिता लागू

पढ़ें- गोवा में 14 फरवरी, मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को पड़ेंगे वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.