ETV Bharat / bharat

RBI ने कहा- नोटों से गांधी की फोटो हटाने की योजना नहीं

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 5:12 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बात का खंडन किया है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर हटाई जाएगी. बैंक ने गांधी जी की तस्वीर को बदलकर रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam) की फोटो लगाने के प्रस्ताव को गलत बताया.

reserve Bank of India
भारतीय रिजर्व बैंक

मुंबई : आरबीआई ने मौजूदा करेंसी नोट्स और बैंक नोट्स से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाने जाने की खंबरों का खंडन किया है. आरबीआई ने इस बारे में एक बयान जारी कर कहा कि मीडिया रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक मौजूदा करेंसी और बैंक नोट्स में महात्मा गांधी की तस्वीर को बदलकर कुछ अन्य लोगों की तस्वीर वाले नोट छापने की तैयारी कर रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है, ऐसा करने के लिए हमने कोई प्रस्ताव नहीं तैयार किया है.

  • There is no such proposal by the Reserve Bank of India to make any changes in the existing currency and bank notes: RBI on reports suggesting that it is considering changes to the existing currency, and bank notes by replacing Mahatma Gandhi's face with that of others pic.twitter.com/DtPL2a8WeS

    — ANI (@ANI) June 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक नए नोट पर रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam) की फोटो लगाने की तैयारी में है. अब तक भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर ही देखी गई है, लेकिन जल्द ही नोटों पर देश अन्य महापुरुषों की फोटो भी नजर आ सकती है. इतना ही नहीं यह भी कहा गया था करेंसी नोटों पर कई अंकों के वॉटरमार्क को शामिल करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. इसके बाद आरबीआई ने ट्वीट कर स्पष्टीकरण दिया कि मौजूदा करेंसी और बैंक नोट्स में कोई बदलान नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - विशेषज्ञों की राय, मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो दर में एक और वृद्धि करेगा RBI

Last Updated : Jun 6, 2022, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.