ETV Bharat / bharat

Sanatan Dharma Row: 'सोनिया गांधी संविधान भूल चुकी हैं.. राहुल गांधी पढ़ते-लिखते नहीं..' कांग्रेस पर रविशंकर का हमला

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 4:47 PM IST

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर राजनीति चरम पर है. इसको लेकर बीजेपी डीएमके के साथ ही पूरे विपक्ष पर हमलावर है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर हमला करते हुए सवाल पूछा है कि क्या मुंबई में हुई बैठक में सनातन धर्म के विरोध करने का फैसला लिया गया था?

रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर हमला
रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर हमला

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

पटना: रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भारत के संविधान में भगवान राम, कृष्ण, अर्जुन, हनुमान और नटराज की तस्वीरें हैं. उस पर डाक्टर राजेंद्र प्रसाद, बीआर अम्बेडकर और जवाहरलाल नेहरू के साथ ही अन्य के हस्ताक्षर भी हैं.

पढ़ें- Sanatan Dharma Row: 'सनातन धर्म क्या है.. छुआछूत और भेदभाव करने वाला..' बोले जगदानंद सिंह- 'अपने बयान पर कायम हूं'

सोनिया-राहुल से रविशंकर का सवाल: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं आपको पुरखों की विरासत बताता हूं जिसके कारण आपकी, आपके बेटे राहुल और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा की राजनीति चलती है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोनिया गांधी राहुल गांधी और नीतीश कुमार को संविधान पढ़ लेना चाहिए. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनके पुरखों ने जिस संविधान की रचना की थी उसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने संविधान की प्रति दिखा कर कहा कि भगवान राम कृष्ण और हनुमान की तस्वीर संविधान में संविधान सभा के अनुमति से छपी थी. उन लोगों ने इसकी जरूरत को शिद्दत से महसूस किया था.

"सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछना है कि मुंबई की बैठक में आपने क्या तया किया है? बैठक में क्या निर्णय लिया गया है कि हिंदू आस्था और हिंदुत्व को बर्बाद करना है. इस मामले पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों को जवाब देना चाहिए. बार-बार हिंदू आस्था, हिंदू विश्वास,सनातन सत्य के खिलाफ क्यों बेअदबी की जा रही है. कांग्रेस पार्टी हिंदू आस्थाओं का अहित कर रही है, मखौल बना रही है, शर्मसार कर रही है और आपकी चुप्पी देश को बेचैन कर रही है."- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

बोले- 'संविधान में भी सनातन धर्म का सम्मान': उन्होंने आगे कहा कि मुगलों से लेकर ब्रिटिश शासन में हिंदू आस्था को चोट पहुंचाने की कोशिश असफल रही. सनातन की ज्वाला आगे बढ़ते गई. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तिलक लगाने वालों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. पिछले दिनों लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव मुबई के सिद्धिविनायक मंदिर में गए थे और पूजा के बाद टीका लगवाया था ना. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी जी मुझे आपको कुछ बताना है मैं आज भारत का मूल संविधान लेकर आया हूं. सोनिया गांधी आप संविधान भूल चुकी हैं और राहुल गांधी पढ़ते लिखते हैं नहीं. कांग्रेस पार्टी संविधान में दिए गए हिंदू आस्था पर गलत टिप्पणी कर रही है.

स्टालिन को मिला कई नेताओं का समर्थन: बता दें कि मुंबई में विपक्षी एकता की बैठक के बाद से कांग्रेस और सहयोगी दलों के नेताओं के सुर बदल गए हैं. सनातन धर्म पर हमला किया जाने लगा है. सनातन पर हमले के बाद भाजपा बौखला गई है और पार्टी की ओर से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, नीतीश कुमार और लालू यादव पर चौतरफा हमला बोला गया है. तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बाद ए राजा और फिर उसके बाद मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र ने भी सनातन पर हमला बोला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.