ETV Bharat / bharat

पोस्टमार्टम हाउस में विवाहिता के शव को चूहों ने कुतर डाला, परिजनों का हंगामा, तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2023, 5:58 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 6:23 AM IST

्पेप
िपप

ललितपुर पोस्टमार्टम हाउस में लाश की बेकदरी (Rat gnawing married woman corpse )का मामला सामने आया है. विवाहिता की आत्महत्या के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया था. यहां चूहों ने लाश को कुतर डाला.

चूहों ने विवाहिता के शव को कुतर डाला.

ललितपुर : कोतवाली क्षेत्र के गांव खैलार निवासी विवाहिता ने आत्महत्या कर ली थी. परिजनों की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. रविवार की रात चूहों ने शव को कुतर डाला. सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम से पहले परिजनों ने शव से चादर हटाया तो उसमें खून लगा हुआ था. शव के चेहरे समेत अन्य हिस्सों पर गहरे घाव थे. मामला सामने आने पर परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है.

दहेज के लिए परेशान करते थे ससुराली : गांव पवा की रहने वाली अनुभा (22) की शादी लगभग चार साल पहले गांव खैलार निवासी हृदेश यादव के साथ हुई थी. विवाहिता के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक ससुराली अनुभा को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इससे परेशान होकर अनुभा ने शनिवार को आत्महत्या कर ली थी. जानकारी मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची. इसके बाद शव को नेहरू नगर के आधुनिक पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया. यहां कर्मी ने शव को डीप फ्रीजर में न रखकर जमीन पर रख दिया. अगले दिन रविवार को अवकाश होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. रात में ही शव के चेहरे समेत अन्य हिस्सों को चूहों ने कुतर दिया.

अनुभा की फाइल फोटो.
अनुभा की फाइल फोटो.

शव से चादर हटाते ही हैरान रह गए परिजन : सोमवार को शव का पीएम होना था. इससे पहले परिजनों ने शव के ऊपर से चादर हटाया तो हैरान रह गए. चादर पर खून के निशान थे. इसके बाद लाश की बेकदरी होने का आरोप लहाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. मामले की गंभीरता को देख मुख्य चिकित्साधिकारी ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. कमेटी में डॉ. वीरेंद्र सिंह, आरएन सोनी और अवनोश अग्निहोत्री शामिल हैं. कमेटी को जांचकर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं विवाहिता की आत्महत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने विवाहिता की मां राधा की तहरीर पर पति हृदेश यादव, सास श्रीबाई, जेठ शिवम, जिठानी शिवानी और नंदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. चर्चा है कि पुलिस को अनुभा का मोबाइल मिला है. इसमें उसकी आत्महत्या का वीडियो है.

पुलिस ने ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस ने ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज किया है.

पोस्टमार्टम हाउस में सात फ्रीजर, तीन खराब : जिले में आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस की शुरुआत पांच साल पहले हुई थी. यहां पर रोजाना चार से पांच शवों को पोस्टमार्टम किया जाता है. शवों को रखने के लिए यहां सात डीप फ्रीजर रखवाए गए थे. इनमें से तीन खराब पड़े हैं. मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. इम्तियाज अहमद ने बताया कि तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है. जल्द ही पूरा सच सामने आ जाएगा. वहीं सीएमएस डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि शव को चूहों ने कुतरा है अभी यह स्पष्ट नहीं है.

यह भी पढ़ें : भाभी की बहन से प्यार था, घरवाले थे विरोध में, प्रेमिका को मारकर खुद को गोली से उड़ाया

Last Updated :Dec 6, 2023, 6:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.