ETV Bharat / bharat

Covid in CG: 13 फीसदी से ज्यादा हुआ कोरोना संक्रमण दर, फिर भी लोगों के मन से गायब है महामारी का डर !

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 9:01 PM IST

rate of corona infection
कोरोना संक्रमण दर

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर दिन प्रति दिन स्थिति खराब होती जा रही है. कोरोना मरीजों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. एक सप्ताह पहले तक जहां संक्रमण दर तीन-चार के आसपास थी, वहीं अब 13 के भी पार जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग जहां लोगों से कोविड प्रोटोकाल के पालन की अपील कर रहा है, वहीं अस्पतालों में हर संभव तैयारी की जा रही है.Covid in CG

छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का ग्राफ

रायपुर: कोरोना संक्रमण दिनों दिन फिर से बढ़ता जा रहा है. लोगों को अब यह चिंता सता रही है कि पिछली बार जिस तरह कोरोना की वजह से परेशानी हुई थी क्या वही फिर होगी. पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना की पॉजिटिविटी दर में भी लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. कुछ समय पहले पॉजिटिविटी दर जहां 3 से 4 प्रतिशत थी, वहीं अब 13 फीसदी को पार कर चुकी है. इसके अलावा कुछ जिले ऐसे भी हैं, जिनमें रोजाना 10 से ज्यादा कोरोना के केस मिल रहे हैं. 14 अप्रैल को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक दुर्ग में 38, गरियाबंद में 29, बिलासपुर में 19, सूरजपुर में 19 और महासमुंद में 17 मरीज पाए गए है.

टेस्ट बढ़ाने पर बढ़ने लगी है मरीजों की संख्या: महामारी नियंत्रण के निदेशक डाॅ सुभाष मिश्रा ने बताया कि "कोरोना संक्रमण में काफी वृद्धि देखने को मिली है. जितने टेस्ट किए जा रहे हैं, उतनी मरीज सामने आ रहे हैं. हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा टेस्टिंग की जाए, ताकि लोग अधिक संक्रमित होने से बचें और गंभीर स्थिति में जाने से पहले ही उन्हें ठीक किया जा सके. जैसे ही मौसम में परिवर्तन होता है तो इस प्रकार की महामारी के संक्रमण बढ़ने की संभावना भी बढ़ने लगती है. इसके प्रभाव में डायबिटीज, फेफड़े, लिवर, बीपी, किडनी की बीमारी वाले लोग ज्यादा आते हैं. छोटे बच्चे, बुजुर्ग व्यक्ति या गर्भवती महिलाएं, इन्हें अधिक सावधान रहने की जरूरत है."

सर्दी, खांसी और बुखार में आराम न हो तो टेस्ट कराएं: डाॅ सुभाष मिश्रा के मुताबिक "ट्रीटमेंट यदि समय पर हो जाएगा तो ज्यादा गंभीरता नहीं आती है. ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं. जिन व्यक्तियों को अन्य कोई बीमारी है, केवल उन्हें ही अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. ताकि कोरोना की वजह से उन्हें कोई गंभीर स्थिति का सामना ना करना पड़े. यदि आपको सर्दी खासी बुखार के लक्षण दिख रहे हैं और दवा लेने के बावजूद 2 दिन में आपको आराम नहीं मिल रहा है तो आप को हाॅस्पिटल में जाकर टेस्ट कराना चाहिए. पूरे राज्य के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की सुविधा है. वेंटिलेटर है, बेड और दवाइयों की सुविधा है."

जहां ज्यादा मरीज होते हैं, वहां होता है अधिक संक्रमण: मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर लगातार 10 से ज्यादा संक्रमित मरीज रोज मिल रहे हैं. इस पर डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा कि "क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर मरीज मिलते हैं. जहां पर मरीजों की संख्या ज्यादा होती है, वहां पर संक्रमण भी ज्यादा फैलता है. इस वजह से वहां पर संक्रमित मरीज ज्यादा मिलते हैं."


दुर्ग में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज: शुक्रवार को पॉजिटिविटी दर 13.78 फीसदी रही. पूरे प्रदेश में 1517 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 209 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. मुंगेली, बलरामपुर और बेमेतरा से एक-एक, बालोद, दंतेवाड़ा, कोरबा और बलौदा बाजार दो-दो, धमतरी, सरगुजा और राजनांदगांव से नौ-नौ, कोंडागांव और रायपुर से 11-11, महासमुंद से 17, सूरजपुर से 19, बिलासपुर से 19, गरियाबंद से 29 और दुर्ग से 38 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बलौदा बाजार में एक कोमाॅर्बिड मरीज की मौत भी हुई है. वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 1395 है.

यह भी पढ़ें- Covid: छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों में आई कमी, लेकिन पॉजिटिविटी रेट 13 फीसदी के पार

स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश की उड़ रही धज्जियां: लगातार स्वास्थ्य विभाग की ओर से महामारी पर दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. लोगों को सावधान रहने की सलाह भी दी जा रही है ताकि संक्रमण ज्यादा ना फैले. बावजूद इसके राजधानी की सड़कों पर या भीड़भाड़ वाले इलाकों में न तो लोग मास्क लगा रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी के नियम का पालन कर रहे हैं. यही स्थिति अस्पतालों में भी देखने को मिल रही है.

बोले सीएम-सख्ती से कराएं नियमों का पालन: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "पिछले दिनों सीएस ने बैठक ली थी, सभी कलेक्टर को निर्देश दे दिए गए है. कड़ाई से नियम का पालन कराने की जरूरत है. बाहर से जो लोग आ रहे हैं, उनकी टेस्टिंग की जा रही है. जो भीड़ भाड़ वाले इलाके हैं वहां प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने की जरूरत है, वर्ना कोविड संक्रमण ज्यादा तेजी से फैलने का डर है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.