ETV Bharat / bharat

मशहूर टैरो कार्ड रीडर से रेप, केस दर्ज, जांच शुरू

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 3:59 AM IST

महाराष्ट्र की मशहूर टैरो कार्ड रीडर के साथ हरियाणा के बिजनेस मैन ने हरिद्वार में रेप किया है. आरोपी हरियाणा का बिजनेसमैन है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

टैरो कार्ड रीडर से रेप
टैरो कार्ड रीडर से रेप

हरिद्वार: महाराष्ट्र की मशहूर टैरो कार्ड रीडर के साथ हरिद्वार में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद के एक बिजनसमैन आदेश यादव और उसके एक दोस्त अजय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है. आरोपी ने उसकी कुछ फोटो और वीडियो भी बना रखे है.

दरअसल, ये मामला साल जून 2020 का है. महिला ने आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र एक थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. महाराष्ट्र पुलिस ने मामला हरिद्वार ट्रासफर किया है. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी आदेश यादव और उसके साथ अजय यादव से उसकी पहचान उसके जानने वाले एक संत ने कराई थी.

पढ़ें- दोस्त निकला दगाबाज, होटल में युवती के साथ किया रेप, अब मां को दे रहा धमकी

पीड़िता के अनुसार आदेश यादव ने अपने बिजनेस को लेकर उसके कई बार मुलाकात की. इसके बाद आदेश यादव जून साल 2020 में अपने साथी अजय यादव के साथ महिला को लेकर हरिद्वार आया था. यहां पर उन्होंने दो अलग-अलग कमरे लिए. आरोप है कि उसी रात शराब के नशे में धुत होकर आदेश यादव ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. अगले दिन आरोपी माफी मांगने लगा. इस दौरान आरोपी ने उसकी कुछ फोटो और वीडियो भी बनाए है.

इसके बाद आरोपी ने फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ फरीदाबाद में भी दुष्कर्म किया. महिला का पति मुंबई में रहता है और महिला दिल्ली में रहती है. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.