ETV Bharat / bharat

रामराज्य ने वनटांगिया गांवों में जड़ें जमा ली हैं: सीएम योगी

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 5:53 AM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर के वनटांगिया ग्राम जंगल तिकोनिया नंबर-3 में विकास योजनाओं का लोकापर्ण करते हुए कहा कि रामराज की अवधारणा वनटांगिया गांव में साकार हुई है.

सीएम योगी
सीएम योगी

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को दीपावली के अवसर पर जनपद गोरखपुर के वनटांगिया ग्राम जंगल तिकोनिया नंबर-3 में विकास योजनाओं का लोकापर्ण करते हुए कहा कि रामराज की अवधारणा वनटांगिया गांव में साकार हुई है.

उन्होंने कहा कि वह पिछले 25 वर्षों से वनटांगिया समुदाय के लोगों के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं. उन्होंने समुदाय से आह्वान किया कि जंगल की सुरक्षा करना आवश्यक है क्योंकि जंगलों की सुरक्षा से आपकी पहचान बनेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को दीपावली के अवसर पर जनपद गोरखपुर के वनटांगिया ग्राम जंगल तिकोनिया नंबर-3 के विकास के लिए आठ परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने विभिन्न योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना, पोषाहार योजना, शिक्षा उन्नयन के लिए स्कूली छात्र/छात्राओं को उपहार, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना और पेंशन आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये.

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'दीपक प्रकाश का प्रतीक होने के साथ साथ ज्ञान एवं सुख-समृद्धि का प्रतीक है. गरीब के साथ खुशी बांटने से खुशी कई गुना बढ़ जाती है. प्रदेश सरकार की यही कामना है कि सुख-समृद्धि व खुशहाली प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन में हो.'

योगी ने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जो मई से लेकर नवम्बर, 2021 तक थी, उसे अगले साल होली तक विस्तार दिया गया है.

उन्होंने कहा कि अन्त्योदय कार्डधारकों को मिलने वाले खाद्यान्न के तहत चावल, गेहूं ही नहीं, बल्कि एक किलो दाल, एक लीटर खाद्य तेल, एक किलो नमक और एक किलो चीनी निःशुल्क दी जाएगी. साथ ही, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मिलने वाले खाद्यान्न में एक किलो दाल, एक लीटर खाद्य तेल और एक किलो नमक भी निःशुल्क दिया जाएगा.

पढ़ें - चोरी किए गए 1,589 मोबाइल फोन मथुरा में बरामद, पांच लोग गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम सब जानते हैं कि वनटांगिया गांव में आजादी के 70 वर्षों तक कोई बुनियादी सुविधा नहीं मिली थी, लेकिन वर्ष 2017 के बाद से वर्तमान प्रदेश सरकार ने इस गांव को राजस्व गांव का दर्जा दिलाकर सभी मूलभूत सुविधाओं से लैस कर नई व्यवस्था के साथ जोड़ा गया.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले यहां के लिए योजनाएं सपना होती थीं, लेकिन आज यहां पानी, बिजली, आवास, स्कूल, सड़क आदि की सुविधाएं मिल रही हैं, यही रामराज है. रामराज की अवधारणा वनटांगिया गांव में साकार हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.