ETV Bharat / bharat

ट्रैक्टर परेड में रामपुर के किसान की मौत, छाया मातम

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 8:20 AM IST

rampur farmer dies in delh
किसान की मौत से पसरा सन्नाटा

ट्रैक्टर परेड में हिंसा के चलते रामपुर के किसान की मौत हो गई. इससे पूरे गांव में मातम पसरा है. खबर मिली है कि किसान का शव देर रात घर पहुंचेगा.

रामपुर : कृषि कानूनों का विरोध कर रहे आंदोलनकारी किसानों ने 72वें गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकाला था, जिसमें उत्तर प्रदेश का भी एक किसान शामिल था. इस दौरान मची भगदड़ में किसान की मौत हो गई. किसान का शव देर रात रामपुर पहुंचने की उम्मीद है. रामपुर में ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

जिले की तहसील बिलासपुर के डिब्बा गांव यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित है. जिले का नौजवान किसान नवरीत सिंह पुत्र साहिब सिंह दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन में शामिल था. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकाला था. इस दौरान भगदड़ मची और किसानों और पुलिस में झड़प हुई, जिसमें नवरीत सिंह की मौत हो गई.

पढ़ें: राकेश टिकैत का आरोप- ट्रैक्टर रैली हिंसा के लिए दिल्ली पुलिस जिम्मेदार

बताया जाता है कि किसान का शव देर रात रामपुर पहुंचेगा और फिर पोस्टमार्टम किया जाएगा. किसान की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.