ETV Bharat / bharat

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठाः एफिल टावर, टाइम्स स्क्वायर सहित 160 देशों में होंगे रामलला के LIVE दर्शन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2024, 6:52 PM IST

अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसारण यूरोप और खाड़ी देशों में होगा. हिंदू आस्था का उत्सव एफिल टावर से लेकर टाइम्स स्क्वायर में देखने को मिलेगा. इसके अलावा पेरिस में 21 जनवरी को राम रथ यात्रा भी निकाली जाएगी. देखें विस्तृत खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के भव्य शुभारंभ और श्रीराम लला का प्राण प्रतिष्ठा उत्सव अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर से लेकर यूरोप के एफिल टावर तक देखने को मिलेगा. फ्रांस की राजधानी पेरिस में 21 जनवरी को राम रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पूरे यूरोप से एक हजार लोग एकत्रित होंगे. साथ ही एफिल टावर के पास उत्सव मनाया जाएगा. इसी तरह अमेरिका में टाइम्स स्क्वायर पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का विश्व में उल्लास.
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का विश्व में उल्लास.

पेरिस में राम रथ यात्रा : 21 जनवरी 2024 को पेरिस में राम रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर पेरिस में रहने वाले अविनाश मिश्रा नाम के यूजर ने राम रथ यात्रा के बारे में डिटेल साझा की है. उन्होंने लिखा है कि 'फ्रांस में रहने वाले हम भारतीय पूरे पेरिस में राम रथ यात्रा और एफिल टावर पर बड़े पैमाने पर उत्सव का आयोजन करके अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण अवसर पर शामिल होंगे. अविनाश ने पोस्ट में राम रथ यात्रा का मैप भी शेयर किया है. पेरिस में रहने वाले राम भक्तों से आयोजन में सम्मिलित होने का अनुरोध भी किया है.

टाइम्स स्क्वायर पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग : हिंदू मंदिर एमपाॅवरमेंट काउंसिल ने नॉर्थ अमेरिका से लेकर कनाडा तक के मंदिरों में पूजन व दीपोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया है. विगत कई हफ्तों में वाशिंगटन, शिकागो और दूसरे अमेरिकी शहरों में राम मंदिर के जश्न में कार रैलियां निकाली गई हैं. आयोजकों ने अब कैलिफोर्निया में कार रैली निकालने की योजना बनाई है. उनका कहना है कि वे अयोध्या नहीं आ सकते हैं, लेकिन भगवान राम उनके दिलों में हैं और उनकी घर वापसी में उनकी अटूट श्रद्धा है. यही नहीं, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर पर भी किया जाएगा. इससे पहले 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर के भूमि पूजन को चिन्हित करते हुए टाइम्स स्क्वायर पर राम मंदिर का एक डिजिटल बिलबोर्ड चलाया गया था. अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन पर न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम ने कहा है कि अगर हम न्यूयॉर्क शहर में हिंदू समुदाय को देखें तो यह कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है. यह उन्हें जश्न मनाने और अपनी आध्यात्मिकता को ऊपर उठाने का मौका देता है.

अयोध्या राम मंदिर का प्रारूप.
अयोध्या राम मंदिर का प्रारूप.
160 देशों में हो रहे विभिन्न आयोजन : विश्व हिंदू परिषद ने भी कई देशों में आयोजन की रूपरेखा तैयार की है. इसके अनुसार दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन स्थानों पर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा. अमेरिका में 300, ब्रिटेन में 25, ऑस्ट्रेलिया में 30, कनाडा में 30, मॉरीशस में 100 के अलावा आयरलैंड, फिजी, इंडोनेशिया और जर्मनी जैसे 50 से अधिक देशों में बड़े पैमाने पर रामलला प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फिजी जैसे 50 देशों के प्रतिनिधियों को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या आने का निमंत्रण भी दिया गया है. वहीं, मुस्लिम बाहुल्य देश इंडोनेशिया, सऊदी अरब में भी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. विहिप के अनुसार दुनिया के 160 ऐसे देश हैं जहां हिंदू धर्म के लोग रहते हैं, वहां विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
अयोध्या राम मंदिर का प्रारूप.
अयोध्या राम मंदिर का प्रारूप.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला के दर्शन करेंगे यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

सपा विधायक ने रामलला के दर्शन की जताई इच्छा, कहा-हमें भी मिले न्योता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.