ETV Bharat / bharat

Rajouri Terrorist Attack : उपराज्यपाल समेत इन राजनेताओं ने की निन्दा

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 12:36 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 6:39 PM IST

लोगों का विरोध
स्थानीय लोगों का विरोध

जम्मू कश्मीर के राजौरी में रविवार की शाम और सोमवार को एक ही जगह पर हुए एक के बाद एक धमाकों में अब तक पांच लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं. इस हादसे की उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत कई नेता-राजनेताओं ने निन्दा की है. इसके साथ ही उपराज्यपाल ने मारे गए प्रत्येक नागरिक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. स्थानीय लोगों ने भी इस हमले का विरोध किया है.

उपराज्यपाल ने कहा- न्याय मिलेगा

जम्मू/नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को राजौरी जिले के डांगरी गांव में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और मारे गए प्रत्येक नागरिक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. मनोज सिन्हा ने डांगरी गांव पहुंचकर कहा कि इस घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों को न्याय मिलेगा. इससे पहले रविवार शाम गांव में हुए एक आतंकी हमले में कम से कम चार नागरिक मारे गए और छह अन्य घायल हो गए. एलजी के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'मैं राजौरी में कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें सख्त सजा मिलेगी. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.'

उन्होंने आगे ट्वीट में कहा, 'नृशंस हमले में शहीद हुए प्रत्येक नागरिक के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी. गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

सुनिए पीडीपी अध्यक्ष ने क्या कहा

भाजपा के आतंकवाद खत्म करने दावे 'फर्जी' : महबूबा

वहीं, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के दावों को "फर्जी" करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया, "इस कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करें और उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं. भाजपा के शासन में होने और उग्रवाद को समाप्त करने के उसके फर्जी दावों के बावजूद, हिंसा बेरोकटोक जारी है. अगर जम्मू-कश्मीर की अपनी चुनी हुई सरकार होती, तो वही मीडिया उन्हें आग के हवाले कर देता.'

फारूक अब्दुल्ला ने की निंदा

फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, सज्जाद गनी लोन ने आतंकी हमले की निन्दा की

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने राजौरी में नागरिकों की मौत को दुखद और बर्बर बताते हुए कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों की हत्या हो या राजौरी के निर्दोष लोगों की, उग्रवाद कम नहीं बल्कि बढ़ रहा है. बिना नाम लिए फारूक अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वे दावा कर रहे थे कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर में शांति स्थापित होगी, क्योंकि उनके अनुसार, सैन्यवाद की स्थापना केवल इसलिए हुई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं निकलेगा तब तक चैन नहीं आएगा. ऐसी घटनाओं को पूरी तरह से रोकने के लिए समस्या की जड़ तक जाना जरूरी है. यह देखना जरूरी है कि ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं, जिनके इशारे पर इन्हीं लोगों की चर्चा हो तो शांति स्थापित हो सकती है. फारूक अब्दुल्ला ने नागरिक मौतों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और गृह मंत्री से मामले पर गंभीरता से विचार करने की अपील की.

वहीं नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी हमले की निंदा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने कहा, "जम्मू के राजौरी जिले में इस आतंकी हमले के बारे में जानकारी सामने आने से गहरा धक्का लगा है. मैं इस जघन्य हमले की निंदा करता हूं और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मुझे उम्मीद है कि इस हमले में घायल हुए लोग तेजी से और पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे." पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने हमले की निंदा करते हुए कहा, "इस कायरतापूर्ण कृत्य के अपराधी नरक में सड़ेंगे." पूर्व संसद सदस्य और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

  • जिन लोगों ने ये कार्रवाई की है उनको अगले 3-4 दिनों में मार-गिराया जाना चाहिए: पी.के. सहगल, रक्षा विशेषज्ञ, दिल्ली

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रक्षा विशेषज्ञ पीके सहगल ने कहा कि दोषियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है.

डांगरी चौक पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन

डांगरी गांव आतंकी हमले के बाद अब स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. डांगरी चौक पर शव रखकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है. गुस्साए लोगों ने राजौरी-जम्मू हाईवे को जाम कर दिया. इस हमले का विरोध जताते हुए कालाकोट, नौशेरा, राजौरी के कई अन्य इलाकों में बंद का माहौल है. सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना समेत कई वरिष्ठ नेता पहुंचे.

जानिए क्या कहा डीजीपी ने

डीजीपी दिलबाग सिंह ने हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया

डीजीपी जम्मू कश्मीर दिलबाग सिंह ने राजौरी हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हमलावरों का पर्दाफाश कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह मानवता की हत्या है. ऐसा करने वालों को कभी माफ नहीं किया जाएगा.

Last Updated :Jan 2, 2023, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.