ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 12:24 PM IST

मिताली शर्मा
मिताली शर्मा

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की रहने वाली मिताली शर्मा ने काठमांडू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर पूरे देश का नाम रोशन किया है. मिताली के पिता सेना में अधिकारी थे. साल 2010 में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ एक मुठभेड़ में वह शहीद हो गए थे.

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले राजौरी के सुंदरबनी की रहने वाली मिताली शर्मा ने नेपाल के काठमांडू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. मिताली के पिता 2010 में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ एक मुठभेड़ में शहीद हुए थे.

गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी का इजहार करते हुए मिताली ने कहा, 'मुझे स्कूल में ट्रायल के लिए चुना गया था. मैंने जिला और राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती. मुकाबला काफी कड़ा था. यह चार देशों श्रीलंका, नेपाल, भारत, भूटान के बीच था. मैं इस प्रतियोगिता को लेकर शुरू से ही सकारात्मक थी. मुझे बहुत गर्व है कि मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है.'

उन्होंने कहा, 'मेरे पिता मेरी प्रेरणा हैं. वह सेना के अधिकारी थे, जो 11 साल पहले एक मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. उन्हें मुझ पर गर्व होगा. मैंने नीट परीक्षा दी है. अगर काउंसलिंग में कॉलेज मिलता है तो मैं एमबीबीएस करूंगी. मैं अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपना डांस भी जारी रखूंगी.'

मिताली की मां अंजू शर्मा बेटी की इस उपलब्धि से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, 'यह हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे सफल हों. मिताली अपने पिता के बहुत करीब थी. वह उनकी प्रेरणा हैं. वह वास्तव में कड़ी मेहनत करती है. मैं अब बहुत खुश हूं. मैं चाहती हूं कि सभी लड़कियों को स्वतंत्र और सफल होना चाहिए.'

स्थानीय निवासी बाबू राम शर्मा ने कहा, 'मेरा आशीर्वाद मिताली के साथ है. वह पढ़ाई के साथ-साथ डांस में भी बहुत अच्छी है. उसने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है.'

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.