ETV Bharat / bharat

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले, पहलवानों के मामले में हो रही है जांच, जल्द होगा फैसला

author img

By

Published : May 31, 2023, 9:04 PM IST

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आजमगढ़ के भैरोदासपुर गांव में अपनी समधन की तेरहवीं व श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे. जहां श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जांच जारी है, खिलाड़ियों को जल्द फैसला होगा.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आजमगढ़ में मीडिया से की बातचीत.

आजमगढ़: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपनी समधन की तेरहवीं व श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए बुधवार को भैरोदासपुर गांव में पहुंचे. उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद शोक संतिप्त परिजनों को ढाढस बधाया. इस दौरान रक्षामंत्री ने दिल्ली में महिला पहलवानों के विरोध और प्रदर्शन और सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों पर मीडिया को प्रतिक्रिया दी.

आजमगढ़ में बेटी की सास को श्रद्धांजलि अर्पित करते राजनाथ सिंह.
आजमगढ़ में बेटी की सास को श्रद्धांजलि अर्पित करते राजनाथ सिंह.

मीडिया से बातचीत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 'पीएम मोदी लगातार नियुक्ति पत्र बांट रहे है. हम दावे के साथ कह सकते हैं कि जितना रोजगार पीएम मोदी के कार्यकाल में युवाओं को मिला है. उतना शायद देश के इतिहास में पहले कभी इतने कम समय में युवाओं को रोजगार नहीं मिला होगा. पहले बेरोजगारी दर 6 प्रतिशत से ऊपर हुआ करती थी, अब वह घटकर 4.6 तक आ गई है. ये आंकड़े गलत नहीं बोलेंगे'. वहीं, लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे के सवाल पर रक्षा मंत्री ने कहा कि 'ये विपक्ष को तय करना है. हम लोगों की जिम्मेदारी सरकार चलाने की है, तो हम लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं.' वर्ष 2024 में एक बार फिर देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी.' संसद के उद्घाटन पर मचे बवाल पर कहा कि 'यह कोई संसद का सत्र नहीं था, मेरे विचार से सभी राजनीतिक पार्टियों को इसमें शामिल होना चाहिए था'. दिल्ली में महिला पहलवानों के आंदोलन व उनको न्याय मिलने के सवाल पर रक्षामंत्री ने कहा कि जांच जारी है, निश्चित रूप से इसका समाधान निकलेगा और जल्द ही न्याय मिलेगा'.


गौरतब है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की बेटी गुड़िया की शादी बुढनपुर तहसील के भैरोदासपुर में हुई है. गुड़िया की सास सरस्वती सिंह के तेरहवीं में शामिल होने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करीब पौने पांच बजे गांव में बने हेलीपैड पर उतरे, जहां पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद रक्षामंत्री कार से कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी बेटी के आवास पहुंचे. यहां उन्होंने पुष्प अर्पित कर समधन को श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में बोले राजनाथ सिंह- यूपी में कानून का राज, जल्द पूरे हो जाएंगे 100 एनकाउंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.