ETV Bharat / bharat

राजनाथ सिंह आज फ्रांस के समकक्ष पार्ली से मिलेंगे, सुरक्षा संबंधों पर होगी चर्चा

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 11:51 AM IST

फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली (French Defence Minister Florence Parly ) भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उनके दौरे का मकसद पहले से ही घनिष्ठ द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करना है. सूत्रों ने कहा कि पार्ली दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और बढ़ाने के मद्देनजर शुक्रवार को अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh ) के साथ व्यापक वार्ता करेंगी.

Rajnath Singh meeting with French counterpart today for 3rd annual Defence Dialogue
राजनाथ सिंह आज फ्रांस के समकक्ष पार्ली से मिलेंगे, सुरक्षा संबंधों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली : फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली (French Defence Minister Florence Parly ) आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh )के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सहयोग, औद्योगिक साझेदारी और आतंकवाद के खतरे से निपटने के तरीकों पर व्यापक बातचीत करेंगी. फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली बृहस्पतिवार को भारत पहुंचीं. अफगानिस्तान में हालिया घटनाक्रम और भारत-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर भी बातचीत होने की संभावना है. यह 2017 के बाद से पार्ली का चौथा भारत दौरा होगा.

फ्रांस ने कहा कि उसकी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली की भारत यात्रा हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए फ्रांस की रणनीति में उसकी ‘केंद्रीयता’ को उजागर करती है. उसने मित्र शक्तियों से कानून के शासन की एकजुटता के साथ रक्षा करने तथा क्षेत्र में सभी तरह के ‘दबदबे’ को खारिज करने का आह्वान किया.

फ्रांस के दूतावास ने कहा कि पार्ली शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सहयोग, औद्योगिक साझेदारी और आतंकवाद के खतरे से निपटने के तरीकों पर व्यापक बातचीत करेंगी. दूतावास ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी और क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से भी वार्ता करेंगी. पार्ली ने पिछले साल सितंबर में मुख्य रूप से अंबाला में एक समारोह में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया था, जो भारतीय वायु सेना में पांच राफेल विमानों की पहली खेप को शामिल करने के लिए आयोजित किया गया था.

ये भी पढ़ें- 1971 में पाक का 'ऑपरेशन सर्चलाइट' सामूहिक अत्याचार, नृशंस हत्या का भीषण उदाहरण : जयशंकर

दूतावास ने कहा कि तब से महामारी के व्यवधानों के बावजूद समय पर कुल 33 राफेल जेट भारत को सौंपे जा चुके हैं. दूतावास ने एक बयान में कहा कि पार्ली भारत-फ्रांस रणनीतिक और रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए शुक्रवार को भारत की आधिकारिक यात्रा पर होंगी. उसने कहा, 'यह यात्रा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में फ्रांस की भागीदारी और फ्रांस की रणनीति में भारत की केंद्रीयता को उजागर करती है.

बयान में कहा गया, पार्ली, कानून के शासन की रक्षा के लिए मित्र शक्तियों को एक साथ लाकर, क्षेत्र के देशों के वास्ते एक सकारात्मक एजेंडा की पेशकश करने और सभी प्रकार के दबदबे को खारिज करके हिंद-प्रशांत क्षेत्र की चुनौतियों का जवाब देने के लिए फ्रांस और भारत की संयुक्त प्रतिबद्धता पर जोर देंगी.' वर्ष 2017 से पार्ली की भारत की यह चौथी यात्रा होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.