ETV Bharat / bharat

Rajiv Gandhi Death Anniversary: पीएम मोदी समेत इन बड़े नेताओं ने दी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

author img

By

Published : May 21, 2023, 1:40 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 32वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर पीएम मोदी और तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Rajiv Gandhi death anniversary PM Modi Sonia Gandhi Mallikarjun Kharge paid tribute to former PM
प्रधानमंत्री मोदी समेत इन बड़े नेताओं ने दी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. राजीव गांधी 1984 और 1989 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे. उनकी 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के सदस्यों ने हत्या कर दी थी. इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'

  • #WATCH| Congress leader Rahul Gandhi and Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra pay homage to former PM Rajiv Gandhi on his 32nd death anniversary at Vir Bhumi in Delhi pic.twitter.com/HyaRAgpnnv

    — ANI (@ANI) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 32 वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय राजधानी में समाधि स्थल वीर भूमि पर श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी. राजीव गांधी ने अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में कांग्रेस की कमान संभाली. वह 40 वर्ष की आयु में भारत के सबसे कम उम्र के प्रधान मंत्री बने जब उन्होंने अक्टूबर 1984 में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने दो दिसंबर 1989 तक भारत के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया. उनका जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था.

  • #WATCH | Congress parliamentary party chairperson Sonia Gandhi and Congress president Mallikarjun Kharge pay homage to former Prime Minister Rajiv Gandhi on his 32nd death anniversary at Vir Bhumi in Delhi pic.twitter.com/orhbTgHDZH

    — ANI (@ANI) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- खड़गे ने दो हजार रुपये के नोट वापस लेने को लेकर मोदी पर साधा निशाना

श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में राजीव गांधी पर आत्मघाती हमला किया. लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे राजीव गांधी के पास एक महिला फूलों का हार लेकर पहुंची और उनके बहुत करीब जाकर अपने शरीर को बम से उड़ा दिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी चपेट में आने पूर्व पीएम समेत कई लोगों की मौके पर ही जान चली गई.

(एजेंसियां)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.