ETV Bharat / bharat

बैलगाड़ी खीच रही विधवा मां, बच्ची भी साथ, बेबसी का आलम इतना खाना भी नसीब नहीं, रुला देगा ये Video

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 7:36 PM IST

राजगढ़ से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक विधवा महिला अपने हाथों से बैलगाड़ी खीचती नजर आ रही है. बैलगाड़ी के ऊपर महिला का सामान रखा है और उसकी मासूम बेटी भी बैठी है. बैल नहीं होने के चलते महिला खुद हाथों से बैलगाड़ी खीच रही है. rajgarh woman pulling bullock cart, poor mp widow woman bullock cart, woman bullock cart viral video

woman bullock cart viral video
विधवा भूखी महिला अपने हाथों से बैलगाड़ी खीच रही

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक गरीब विधवा महिला बैलगाड़ी खींच रही है. महिला की बच्ची बैलगाड़ी के ऊपर बैठी हुई है. वैसे तो बैलगाड़ी को दो बैल खींचते हैं, लेकिन महिला के पास बैल नहीं होने के चलते वह खुद अपने हाथों से बैलगाड़ी को खीच रही है. बेबसी का आलम तो देखिए महिला को एक वक्त का खाना भी बमुश्किल ही नसीब हो पाता है. (poor mp widow woman bullock cart) (woman bullock cart viral video)

woman bullock cart viral video

बैलगाड़ी खीच कर 15 किलोमीटर का सफर तय किया महिला ने: यह वीडियो रायगढ़ जिले के सारंगपुर का बताया जा रहा है. जहां लक्ष्मीबाई नाम की एक महिला अपना सामान लेकर बेटी के साथ बैलगाड़ी खींचती हुई दिखाई दे रही है. महिला पचोर से 30 किलोमीटर दूर सारंगपुर जा रही थी. इस तरह बैलगाड़ी खीचते हुए महिला ने करीब 15 किलोमीटर का सफर तय किया. वहीं रास्ते में बाइक सवार दो लोग महिला को मिले. जिन्होंने उस महिला से बात की और उसका हाल पूछा. इसके बाद बाइक सवारों ने महिला की बैलगाड़ी को बाइक से बांधकर सारंगपुर पहुंचाया.

woman bullock cart viral video
विधवा भूखी महिला अपने हाथों से बैलगाड़ी खीच रही

MP Health System बेबसी की तस्वीर, कहीं ऑटो में लिया बच्चे को जन्म, कहीं बारिश में बैलगाड़ी से अस्पताल पहुंची महिला

महिला ने मदद की लगाई गुहार: जब बाइक सवार दोनों शख्स ने महिला से बात की तो पता चला कि उसके पति की मौत हो चुकी है. गरीबी इतनी है कि उसके पास रहने के लिए घर भी नहीं है और एक वक्त का खानी भी मुश्किल से खा पाती है. महिला ने बताया कि कोई उसकी मदद भी नहीं करता है. इस दौरान लक्ष्मीबाई ने रोते हुए कहा कि मेरी विनती है कि बेटी और मेरी मदद की जाए. हमें दो वक्त का खाना तो मिल सके. विधवा महिला ने कहा कि कम से कम सरकार को इतनी मदद करनी चाहिए कि वह एक दिन में दो वक्त का खाना खा सके.

woman bullock cart viral video
विधवा भूखी महिला अपने हाथों से बैलगाड़ी खीच रही

बाइक सवार बने मददगार: वहीं महिला की मदद करने वाले बाइक सवार देवी सिंह नागर ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ जा रहे थे. इस दौरान उनकी नजर बैलगाड़ी खीचती एक महिला पर पड़ी. फिर उन्होंने बाइक रोककर महिला की मदद करने की कोशिश की. महिला ने उन्हें बताया कि वह सारंगपुर जा रही है, उसने कुछ खाया-पिया नहीं है, वह भूखे पेट बैलगाड़ी को घसीट रही है. देवी सिंह ने बताया कि उन्होंने महिला से पूछा कि क्या उसके पास कोई रस्सी है ताकि वह उसकी मदद कर सकें. तब महिला ने उसे अपनी तरफ से एक रस्सी दी, जिसके बाद शिक्षक ने बैलगाड़ी को रस्सी के सहारे बाइक से बांधकर सारंगपुर ले गए. ( rajgarh woman pulling bullock cart,) (poor mp widow woman bullock cart) (woman bullock cart viral video)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.