ETV Bharat / bharat

राजस्थानः कोरोना से मौतों की ऑडिट करेगी गहतोल सरकार, बनाई 3 टीमें

author img

By

Published : May 27, 2021, 10:11 AM IST

राजस्थान सरकार कोरोना से हुई मौतों का ऑडिट करने जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर 3 वरिष्ठ डॉक्टरों की अध्यक्षता में 3 टीमें बनाई गई हैं. ये टीमें सैंपल साइज में कोरोना से हुई मौतों का ऑडिट करेंगी और 15 दिन में रिपोर्ट देंगी.

मौतों की ऑडिट करेगी गहतोल सरकार
मौतों की ऑडिट करेगी गहतोल सरकार

जयपुर: राजस्थान की गहलोत सरकार राजस्थान में पिछले माह हुई कोरोना से मौतों की ऑडिट करा रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने 3 टीमें बनाई हैं. इन्हें 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. राजस्थान ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य है. तीनों टीम के सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि वे पिछले माह कोरोना से हुई मौतों का आकलन करे.

दरअसल, कोरोना से मौतों के आंकड़ों में खामियों को लेकर सवाल उठ रहे थे. विपक्ष लगातार सरकार के ऊपर मौतों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगा रहा था. हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके जवाब में एक दिन पहले ही साफ किया था कि राजस्थान में आंकड़े छिपाने की परंपरा नहीं है, लेकिन बीजेपी लगातार हमलावर हो रही थी.

पढ़ेंः फिर बढ़े तेल के दाम, मायानगरी में पेट्रोल के दामों ने लगाया शतक

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश...

इस बीच सरकार ने इन मौतों के आंकड़ों के लिए कमेटियां बना दी है, जो हर जिले-कस्बे से आंकड़े इकट्ठे करके सरकार को 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेगीं. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा ने इस संबंध में आदेश जारी किए. प्रमुख दल में अतिरिक्त निदेशक डॉ. रवि शर्मा और डॉ. बीएल मीणा को शामिल किया गया है.

कोरोना से मौतों की ऑडिट
कोरोना से मौतों की ऑडिट

वहीं, दूसरे दल में डॉ. प्रवीण असवाल और डॉ. नरेंद्र आर्य हैं, जबकि तीसरे दल में डॉ. सुशील परमार और डॉ. मंजज ठाकुरिया हैं. ये दल विभिन्न जिलों में गत माह में हुई कोरोना मौतों और कुल मौतों का विश्लेषणात्मक अध्ययन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.