ETV Bharat / bharat

राजस्थान : कांग्रेस की छठी सूची में 23 नामों की घोषणा, मंत्री महेश जोशी का टिकट कटा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 7:00 AM IST

Congress Sixth List, राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की छठी सूची जारी हो चुकी है. इस लिस्ट में हवामहल सीट से मंत्री महेश जोशी का टिकट कट गया. वहीं, शांति धारीवाल का नाम भी इसमें नहीं आया. इस लिस्ट में 23 नामों की घोषणा हुई है.

Sixth list of Congress released
कांग्रेस की छठीं सूची जारी

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रत्याशियों के नाम की छठी सूची शनिवार देर रात जारी की गई. इस सूची में 23 नाम शामिल किए गए हैं. कई नए चेहरे भी इस सूची में देखने को मिले, लेकिन मंत्री शांति धारीवाल का कोटा उत्तर से और महेश जोशी का हवा महल से नाम नहीं आया. सूची में हवा महल से आर. आर. तिवारी को ही पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है, जबकि इससे पहले महेश जोशी के करीबी मित्रोदय गांधी ने नामांकन पत्र उनके नाम से खरीदा था. इस सूची में भरतपुर सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल के साथ गठबंधन के बाद इस सीट को खाली छोड़ दिया गया है. वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि भादरा पर सीपीएम से गठबंधन के बावजूद पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया, जबकि सीएम अशोक गहलोत ने कई मर्तबा बलवान पूनिया को सहयोग देने की बात की थी.

  • राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की छठवीं सूची- pic.twitter.com/WaqlphpN1w

    — Congress (@INCIndia) November 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस की छठी सूची में कोटा के लाडपुरा से लगातार हार के बावजूद नईमुद्दीन गुड्डू को मौका दिया गया है. इसी तरह जयपुर के विद्याधर नगर में सीताराम अग्रवाल ही कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में दीया कुमारी को चुनौती देंगे. वहीं, हवा महल सीट पर मंत्री महेश जोशी का टिकट काटकर आर. आर. तिवारी को पार्टी ने मौका दिया है. राजधानी के करीब चौमूं की सीट पर इस बार भगवान सहाय सैनी की जगह डॉक्टर शिखा बराला प्रत्याशी होंगी, जबकि शाहपुरा में निर्दलीय आलोक बेनीवाल को पार्टी ने मौका देने की जगह पिछली बार हार का सामना कर चुके प्रत्याशी मनीष यादव को ही अवसर दिया है. इसी तरह से संगरिया से पायलट के करीबी अभिमन्यु पूनिया को पार्टी ने टिकट दिया है, जबकि भादरा से अजीत बेनीवाल कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे.

जोशी का टिकट कटा, धारीवाल को इंतजार : साल 2022 के सितंबर के आखिरी हफ्ते में हुए प्रकरण के बाद मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी अनुशासनहीनता के आरोपों का सामना कर रहे थे. माना जा रहा है कि इसी वजह से दोनों ही नेताओं को अब तक कांग्रेस की लिस्ट से दूर रखा गया है. हवामहल से पार्टी ने महेश जोशी का टिकट काटकर नए ब्राह्मण चेहरे को अवसर दिया है, जिसमें पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ता को टिकट देकर आगे बढ़ने का पैगाम भी रखा है. इसी तरह से कोटा उत्तर में अब तक पार्टी ने कोई फैसला नहीं लिया है.

पढ़ें : आरएलपी ने लूणी, लोहावट, भोपालगढ़, जोधपुर शहर और बिलाड़ा में उतारे प्रत्याशी, त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

झालरापाटन पर भी नहीं उतारा गया प्रत्याशी : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने झालरापाटन से कांग्रेस अभी तक प्रत्याशी की तलाश नहीं कर पाई है. माना जा रहा है कि कांग्रेस के लिए यह फैसला फिलहाल चुनौती पूर्ण लग रहा है. इसी के साथ जोधपुर शहर में सूरसागर सीट से जहां अल्पसंख्यक चेहरे को पार्टी ने आगे किया है. वहीं, जोधपुर शहर सीट से एक बार फिर मनीषा पवार मैदान में होगी. सीकर के दातारामगढ़ से एक बार फिर वीरेंद्र सिंह मैदान में होंगे, तो पिलानी से चंदेलिया की जगह अब पीतराम काला पर पार्टी ने भरोसा जताया है. जयपुर की जमवारामगढ़ सीट पर गोपाल मीणा को पार्टी ने एक और अवसर दिया है, जबकि मालपुरा से घासीलाल चौधरी मैदान में होंगे.

एक और सूची का इंतजार : टिकट बंटवारे के मतभेद में फंसी कांग्रेस आलाकमान के लिए राजस्थान में प्रत्याशियों का चयन काफी मुश्किल नजर आ रहा है. 6 चरणों में प्रत्याशियों की घोषणा के बावजूद पार्टी अब तक सभी 200 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतार सकी है. छठी सूची में 23 नाम आने के बाद भी 21 और प्रत्याशी फिलहाल पार्टी की लिस्ट का इंतजार करेंगे, जिनमें सबसे दिलचस्प सीकर के धोद, जयपुर के झोटवाड़ा और कोटा उत्तर की सीट पर प्रत्याशी का चयन होगा. धोद में परसराम मोरदिया और झोटवाड़ा में लालचंद कटारिया जहां चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं, वहीं कोटा उत्तर में शांति धारीवाल के ऊपर 25 सितंबर के प्रकरण की तलवार लटक रही है. इसी तरह की जयपुर की चाकसू सीट पर सचिन पायलट के बेहद करीबी वेद प्रकाश सोलंकी के टिकट पर भी फैसला नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.