ETV Bharat / bharat

Rajasthan: भरतपुर में फायरिंग के आरोपी को साड़ी पहनाकर पुलिस ने कराया पैदल मार्च, घटनास्थल पर किया मौका मुआयना

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 10:35 PM IST

राजस्थान के भरतपुर में सरस बूथ संचालक पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस साड़ी पहनाकर घटनास्थल तक पैदल लेकर पहुंची. सड़क से साड़ी पहनकर गुजर रहे बदमाश को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.

Police paraded Accused of firing
Police paraded Accused of firing

आरोपी को साड़ी पहनाकर पुलिस ने कराया पैदल मार्च

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर शहर के जघीना गेट क्षेत्र में 5 दिन पहले सरस बूथ संचालक पर फायरिंग करने वाले आरोपी को शनिवार को पुलिस साड़ी पहनाकर पैदल ही घटनास्थल पर लेकर पहुंची. मथुरा गेट थाने से जघीना गेट तक करीब 1 किलोमीटर तक पुलिस आरोपी को साड़ी पहनाकर बाजार और भीड़भाड़ वाले सर्कुलर रोड से गुजरी. इस दौरान बदमाश को साड़ी में देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.

फायरिंग का किया मौका-मुआयनाः सीओ सिटी नगेन्द्र कुमार ने बताया कि सरस बूथ संचालक पर फायरिंग के आरोपी देवेंद्र उर्फ सोनू बघेल (44) को शनिवार शाम को पुलिस साड़ी में मथुरा गेट थाने से पैदल जघीना गेट घटनास्थल लेकर पहुंची. इस दौरान आरोपी को साड़ी में जाता देख बिजली घर चौराहा, सब्जी मंडी और सर्कुलर रोड पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने आरोपी को सरस बूथ ले जाकर की गई फायरिंग का मौका मुआयना किया.

पढ़ें. Bharatpur Crime News : बदमाशों ने घर में घुसकर 2 भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, दूसरा घायल

महिला के भेष में भागने के फिराक में थाः सीओ सिटी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी महिला के भेष में भरतपुर से भागने की फिराक में था. वह इसी रूप में पकड़ा गया था, जिसकी वजह से उसे साड़ी में ही घटनास्थल पर ले जाया गया. बता दें कि 18 सितंबर को थाना मथुरागेट इलाके में जघीना गेट पर सरस बूथ संचालक पर जान से मारने की नियत से बदमाशों ने फायरिंग की थी. घटना के बाद 21 सितंबर को आरोपी देवेंद्र उर्फ सोनू बघेल साड़ी पहनकर महिला के भेष में शीशम तिराहे से किसी वाहन में बैठकर जयपुर जाने की फिराक में खड़ा था. पुलिस ने महिला के भेष में देवेन्द्र उर्फ सोनू बघेल को पकड़ा था. मामले में एक अन्य आरोपी अमित उर्फ टेढ़ा को घटना के अगले दिन 19 सितंबर को मथुरागेट पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.