ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर CM गहलोत ने कहा राहुल ने झुकाया हठी सरकार को, डोटासरा बोले सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं

author img

By

Published : Aug 7, 2023, 11:57 AM IST

Updated : Aug 7, 2023, 12:09 PM IST

राहुल गांधी का लोकसभा से निलंबन हटने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने हठी सरकार को झुका दिया है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्य़क्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं.

सीएम अशोक गहलोत राहुल गांधी के साथ
सीएम अशोक गहलोत राहुल गांधी के साथ

डोटासरा बोले सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं

जयपुर. राहुल गांधी को मोदी सरनेम के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से राहत मिलने के बाद अब लोकसभा ने भी उनका निलंबन वापस ले लिया है. निलंबन वापसी के बाद से ही पूरे देश में कांग्रेस में जश्न का माहौल है. इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होना सत्य की विजय है.

Rajasthan CM ashok Gehlot reaction
अशोक गहलोत का ट्वीट

राहुल गांधी के संघर्ष और जनता के अपार समर्थन ने एक हठी सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया. जनता की आवाज राहुल गांधी के रूप में अब संसद में फिर से गूंजेगी और आमजन के हित की बात उठाएंगे, तो वहीं गोविंद सिंह डोटासरा जो 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के दिन बांसवाड़ा में होने जा रही राहुल गांधी की रैली की तैयारियों को लेकर उदयपुर दौरे पर हैं. इसी बीच जब लोकसभा सचिवालय की ओर से यह आदेश जारी किया गया तो पूरे देश की कांग्रेस पार्टी में जश्न का माहौल बना.

इस मामले पर बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राहुल गांधी के निलंबन का रद्द होना राहुल गांधी की उस बात को सार्थक करता है. जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता वापस बहाली से पूरे देश में जश्न का माहौल है. इस फैसले से राहुल गांधी ओर पूरे देश के लोगों को न्याय मिला है. उन्होंने कहा कि आप राहुल गांधी की आवाज फिर से लोकसभा में शेर की तरह दहाड़ते और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते दिखाई देंगे. डोटासरा ने कहा राहुल गांधी अब संसद में अपनी आवाज उठा कर लोकतंत्र को मजबूत करेंगे. इसके साथ ही कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सत्ता का परिवर्तन होगा इसमें कोई दो राय नहीं है.

पढ़ें राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर डोटासरा बोले-सत्य जीता, भाजपा का षड्यंत्र हारा

पढ़ें राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल, संसद पहुंचे

Last Updated : Aug 7, 2023, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.