ETV Bharat / bharat

Rajasthan CID Intelligence: 2 जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान की एजेंसी ISI को भेजते थे खुफिया जानकारी

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 9:04 PM IST

CID Intelligence arrested 2 pakistani spies
2 जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान की एजेंसी ISI को भेजते थे खुफिया जानकारी

राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर से खुफिया जानकारी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भेजने वाले दो जासूसों को इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ राजस्थान CID इंटेलिजेंस ने दो मुकदमें भी दर्ज किए गए हैं.

जयपुर. पाकिस्तान की सीमा से लगे बाड़मेर जिले से सामरिक महत्व की जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भेजने वाले दो पाकिस्तानी जासूसों को राजस्थान CID इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में उनके खिलाफ दो मामले भी दर्ज किए गए हैं. एडीजी (इंटेलिजेंस) एस. सेंगथिर ने बताया कि लंगों की ढाणी निवासी रतन खान (52) और चिमनियों की ढाणी, शोभाला जेतमाल निवासी पारूराम (32) को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः भीलवाड़ा और पाली से ISI के दो स्थानीय एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान भेज रहे थे सूचनाएं

पूछताछ में कई अहम जानकारियां हाथ लगींः प्रारंभिक तौर पर पूछताछ में इनसे कई अहम जानकारियां इंटेलिजेंस के हाथ लगी है. इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि रतन खान 2012 से पाकिस्तान जाता रहा है. वह वहां रह रहे अपने रिश्तेदारों से मिलने की आड़ में पाकिस्तान की यात्रा करता था. इसी दौरान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से जासूसी की ट्रेनिंग ली. वह अपने मोबाइल से सामरिक महत्व की जानकारी, फोटो और वीडियो बनाकर ISI को भेजता था. वह लगातार ISI के हैंडलर के संपर्क में था. पूछताछ में सामने आया है कि वह रुपए के लालच में खुफिया जानकारी ISI को भेजता था. एस. सेंगथिर ने बताया कि पारूराम होमगार्ड का जवान है और मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल में सुरक्षा गार्ड के पद पर काम करता है.

ये भी पढ़ेंः बाड़मेर से गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस के मोबाइल ने उगले राज, ISI के हैंडलर से होती थी बात

हनीट्रैप और रुपए के लालच में भेजता था जानकारीः इंटेलिजेंस के अनुसार पारूराम को ISI की महिला जासूस ने हनीट्रैप में फंसा रखा था और वह उसे खुफिया जानकारी के बदले रुपए भी देती थी. पूछताछ में सामने आया है कि ISI की महिला जासूस ने पारूराम को कई बार रुपए भेजे हैं. इसके एवज वह मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल के साथ-साथ आसपास के अन्य प्रतिबंधित इलाकों के फोटो, वीडियो और अन्य सामरिक जानकारी जुटाकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की उक्त महिला जासूस को भेजता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.