ETV Bharat / bharat

Rajasthan Big News : बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, SHO समेत 7 पुलिसकर्मी घायल

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 10:34 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 11:05 PM IST

राजस्थान के उदयपुर में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है. बदमाश और परिजनों ने पुलिसकर्मियों के हथियार छीन लिए. हमले में एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

Attack on Police Team in Udaipur
उदयपुर में पुलिस टीम पर हमला

उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में गुरुवार को बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. बदमाश और उनके परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया. आरोपियों के हमले में एक एसएचओ समेत 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया गया है. पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, पुलिसकर्मियों से हथियार भी छीन लिए.

आईजी अजयपाल लांबा ने बताया कि उदयपुर की मांडवा थाना पुलिस गुरुवार शाम को उदयपुर के मांडवा थाना क्षेत्र में लूट के प्रकरण में वांछित आपराधियों को पकड़ने गई थी. अपराधियों के क्षेत्र के पहाड़ की मगरी पर बने घरों में आने की सूचना मिलने पर SHO मांडवा और पुलिसकर्मी दबिश देने पहुंचे. दबिश के दौरान अपराधियों और उनके परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया. आरोपियों ने पथराव किया, जिससे भगदड़ मच गई. इस बीच आरोपियों ने चाकू, लाठी से हमला करने के साथ ही फायरिंग भी की है. आरोपियों के हमले में एक एसएचओ समेत 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के घायल होने पर आरोपियों ने एक एसएलआर राइफ़ल और एक पिस्टल छीन ली. दोनों हथियार मिसिंग हैं.

उदयपुर में पुलिस टीम पर हमला

पढ़ें : Miscreants Attack on Police:आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी जख्मी

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया गया है. वहीं, घटना की सूचना के बाद एसपी विकास शर्मा और बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता घटना स्थल के लिए रवाना हुआ है. उधर, उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा और जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा अस्पताल पहुंचे हैं.

पढ़ें : बेलगाम बजरी माफिया : पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे सीओ सिटी

आईजी बोले अपराधियों ने किया हमलाः इस पूरे मामले को लेकर उदयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने बताया कि मांडवा थाना इलाके में शाम करीब 7 बजे एक अपराधी के होने की सूचना मिली थी. यह अपराधी लूट, डकैती सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था. पुलिस को इसके घर पर होने की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस घर पर दबिश देने पहुंची. ऐसे में अपराधियों की ओर से पुलिस पर घात लगाकर चारों ओर से हमला किया गया. उन्होंने बताया कि अपराधियों की ओर से पथराव किया गया, जिससे भगदड़ मच गई. इस बीच आरोपियों ने लाठियों, चाकू से पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में थानाधिकारी सहित 7 पुलिस के जवान घायल हुए हैं. घायलों का इलाज चल रहा है.

Last Updated :Apr 27, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.