ETV Bharat / bharat

गुजरात के स्टेशन पर हाईवोल्टेज ड्रामा, आरपीएफ और रिक्शाचालक भिड़े

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 10:24 PM IST

स्टेशन पर मारपीट
स्टेशन पर मारपीट

गुजरात के राजकोट स्टेशन पर रेलवे पुलिस और एक रिक्शा चालक के बीच मारपीट हो गई (RAILWAY POLICE FORCE FIGHT WITH RICKSHAW DRIVER). काफी देर तक हंगामा होता रहा. दोनों ओर से आरोप लगाए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

राजकोट: शहर का रेलवे स्टेशन उस समय जंग का मैदान बन गया जब रेलवे पुलिस और एक रिख्शा चालक भिड़ गए. पुलिस वालों की वर्दी फट गई, रिक्शाचालक को घसीटा गया, उसकी पिटाई की गई (RAILWAY POLICE FORCE FIGHT WITH RICKSHAW DRIVER). इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. आरपीएफ के मंडल प्रमुख ने कहा है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

स्टेशन पर मारपीट

इस वीडियो में दिख रहा है कि रिक्शा चालक को एक पुलिस वाले टांगकर ले जा रहे हैं. उसी दौरान एक सहकर्मी का फोन गिर गया, जबकि अन्य घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे, तो एक पुलिस अधिकारी टिप्पणी करता है, 'आपके वीडियो लेने में कोई आपत्ति नहीं है,' और बाद में अश्लील शब्दों का उपयोग करता है. फिर किसी का दावा है कि रिक्शा चालक को पीटने वाला पुलिसकर्मी शराब पी रहा था. नतीजतन, पुलिसकर्मी जवाब देता है और हां, मैंने उसे शराब पीकर पीटा...'

घटना और वायरल वीडियो पर आरपीएफ के मंडल प्रमुख वनकुमार श्रीवास्तव (Vankumar Srivastav) का कहना है कि ये पूछताछ का विषय है, जांच के बाद आरोपियों को सजा दी जाएगी. इस रिक्शा चालक का नाम प्रेमजी पोलाजीभाई बताया गया है. यह भी पता चला कि वह पहले आरपीएफ में कार्यरत था. उसके अहमदाबाद में ड्यूटी पर तैनात होने के दौरान का विवरण पहले ही सामने आ चुका है. वह संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था और यहां तक ​​कि स्टाफ के सदस्यों पर भी हमला किया था. साथ ही अवैध शराब आयात करने का भी आरोप लग चुका है. आरपीएफ को बदनाम करने के कारण उसे निकाल दिया गया था. वह सात-आठ साल पहले सेवानिवृत्त हुआ था.

उनका कहना है कि रिक्शा चालक ने पहले भी एक कर्मचारी की दांत से उंगली काट दी थी. उसके शरीर पर भी दांत लगे थे. जब इस मामले की अदालत में सुनवाई चल रही थी, तब यह व्यक्ति तरह-तरह के कदाचार में लिप्त था, जिसे सार्वजनिक कर दिया गया. रिक्शा चालक ने हमारे कर्मचारियों को गाली देने और उनकी वर्दी फाड़ने से पहले वाहन को रेलवे स्टेशन के नो पार्किंग इलाके में खड़ा कर दिया.रिक्शा चालक का मेडिकल परीक्षण हुआ है; इसके बाद मामला दर्ज कर अतिरिक्त कार्रवाई की जाएगी.

वनकुमार श्रीवास्तव ने कहा, 'आरपीएफ के कर्मियों का मेडिकल परीक्षण किया गया है यदि परिणाम सामने आता है कि शराब का सेवन किया गया है, तो कार्रवाई की जाएगी.'

वहीं, रिक्शा चालक के बेटे अनिल ओडेसा ने बताया कि, 'घटना के समय मैं मौजूद नहीं था, एक कॉल आई कि आरपीएफ सदस्यों ने शराब पीने के बाद उसके पिता पर हमला किया. इसलिए वहां पहुंचा. एक बजे की घटना में चार बजे तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. अनिल का कहना था कि उसके पिता ने नो पार्किंग स्थान पर रिक्शा खड़ा किया था इसलिए आरपीएफ जवानों ने पीटा.

पढ़ें- हटिया स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक के बाद एक गिरे कई लोग, फिर क्या हुआ, देखिए VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.