ETV Bharat / bharat

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खड़गपुर में यात्री सुरक्षा उपायों की समीक्षा की

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 10:42 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 10:47 PM IST

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यात्री सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने पहुंचे थे. वह ओडिशा से खड़गपुर ट्रेन से पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

खड़गपुर: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस महीने की शुरुआत में बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद देश के सबसे लंबे रेलवे स्टेशन, पूर्वी रेलवे के खड़गपुर में यात्री सुरक्षा और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की. रेल मंत्री बुधवार दोपहर ओडिशा से ट्रेन से खड़गपुर पहुंचे. अपने औचक दौरे के दौरान उन्होंने खड़गपुर के इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, सिग्नलिंग और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इसके अलावा, रेल मंत्री ने यह भी दस्तावेज किया कि ढांचागत परिवर्तनों की क्या आवश्यकता है.

इसके अलावा, उन्होंने खड़गपुर रेलवे के अधिकारियों और रेलवे इंजीनियरों और रेलवे पटरियों की सुरक्षा के प्रभारी अधिकारियों के साथ एक लंबी बैठक की. बालासोर के बहनागा बाजार स्टेशन पर कोरोमंडल एक्सप्रेस के भीषण हादसे ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेष रूप से, बालासोर में उस क्षेत्र के लगभग 4-5 स्टेशनों के सिग्नलिंग के साथ बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन की इंटरलॉकिंग खड़गपुर से संबंधित है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि लोगों को ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेन से जुड़े हादसे का कारण जानने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच पूरी होने की प्रतीक्षा करना चाहिए. उन्होंने पत्रकारों से ‘अफवाहों पर ध्यान नहीं देने’ को कहा और जोर दिया कि सच्चाई सामने आना चाहिए. रेल मंत्री ने कहा, ‘‘यह बहुत ही संवेदनशील मामला है. हमें वास्तविक तथ्य जानना चाहिए. हमें तकनीकी मूल कारण जानना चाहिए. सीबीआई की प्राथमिक जांच पूरी होने दीजिए. इसके बाद हम भविष्य के कदमों के बारे में फैसला करेंगे.’’

आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को ओडिशा के बहानगा का दौरा किया, जहां हाल में तीन ट्रेन से जुड़ी दुर्घटना में 292 लोगों की मौत हो गई थी. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए दो करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की. राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आए वैष्णव बालासोर जिले के बाहानगा गए और उन लोगों से मिले, जिन्होंने दो जून को दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव और राहत कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लिया था. मंत्री ने कुछ स्थानीय लोगों को सम्मानित भी किया.

  • #WATCH | West Bengal | Railways Minister Ashwini Vaishnaw inspected the progress of the East-West Metro project work and the newly built Metro tunnel under river Hooghly and held a review meeting of South Eastern Railway, Eastern Railway & Kolkata Metro Railway at Eastern… pic.twitter.com/0sSQ5mYKLd

    — ANI (@ANI) June 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वैष्णव ने कहा कि बहानगा के विकास के लिए उनकी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी, वहीं क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए रेलवे के कोष से एक करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘रेल हादसे के बाद जिस तरह से बाहानगा के लोगों ने बचाव अभियान में मदद की, वह वाकई काबिले तारीफ है। मैं यहां उन्हें व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देने आया हूं.’’

(एक्सट्रा इनपुट-एजेंसी)

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 21, 2023, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.