ETV Bharat / bharat

स्टेशन पर रेल कोच रेस्तरां : ट्रेन के डिब्बे में खाने का शानदार अनुभव

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 4:51 PM IST

आंध्र प्रदेश के गुंटूर रेलवे डिवीजन ने गुंटूर स्टेशन पर एक रेल कोच रेस्तरां (रेस्टोरेंट) खोला है (rail coach restaurant in Guntur andhra pradesh). यह वातानुकूलित संशोधित रेल डिब्बा भोजन प्रेमियों की जरूरतों को पूरा कर रहा है. रेस्तरां चौबीसों घंटे स्थानीय टैरिफ पर स्वच्छ भोजन परोसेगा.

special attraction in Guntur
ट्रेन के डिब्बे में खाने का शानदार अनुभव

गुंटूर (आंध्र प्रदेश) : गुंटूर रेलवे स्टेशन लोगों और यात्रियों के लिए एक नया आकर्षण है. स्टेशन परिसर में रेलवे कोच शैली की थीम वाला रेस्टोरेंट उपलब्ध कराया गया है. गुंटूर मंडल के डीआरएम आर. मोहनराजा (DRM R. Mohanaraja) ने इस कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत की.

उन्होंने कहा कि दक्षिण मध्य रेलवे पर पहली बार गुंटूर में इस प्रकार का रेल कोच रेस्तरां स्थापित किया गया है. आम जनता को एक अनूठा और सुखद अनुभव प्रदान करने के लिए इस रेस्टोरेंट की स्थापना की गई है.

देखिए वीडियो

उन्होंने कहा कि पुराने स्लीपर कोच को रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया गया है. इस कोच को रेस्तरां की जरूरतों के लिए नया रूप दिया गया है और लाइसेंस प्रदान किया गया है. इसे गुंटूर रेलवे स्टेशन परिसर के सामने स्थापित किया गया है.

मोहनराजा ने कहा कि इस इनोवेटिव आइडिया से ट्रेन यात्रियों को बिल्कुल नया अनुभव मिलेगा. स्वच्छ वातावरण में विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, खाद्य पदार्थों की कीमतें सभी के लिए सस्ती होंगी. यह रेस्टोरेंट 24 घंटे खुला रहता है. 'फूड एक्सप्रेस' नाम का रेस्टोरेंट खाने के शौकीनों को अविस्मरणीय अनुभव देगा.

पढ़ें- IRCTC का पैकेज: EMI से करें रामायण यात्रा, जानें क्या है खासियत

Last Updated :Oct 11, 2022, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.