ETV Bharat / bharat

'जन जागरण अभियान' के तहत अमेठी में पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 6:42 PM IST

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर बताया कि इस पदयात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी (rahul gandhi to participate in amethi padyatra). राहुल गांधी अमेठी से 2004 से 2019 तक लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. पिछले चुनाव में उन्हें भाजपा की स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था.

Rahul Gandhi etv bharat
Rahul Gandhi etv bharat

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महंगाई के मुद्दे पर जनता को जागरुक करने के मकसद से पार्टी की ओर से शुरू किए गए 'जन जागरण अभियान' के तहत 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अमेठी में (rahul gandhi to participate in amethi padyatra) पदयात्रा करेंगे.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर बताया कि इस पदयात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी. राहुल गांधी अमेठी से 2004 से 2019 तक लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. पिछले चुनाव में उन्हें भाजपा की स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था.

कांग्रेस ने महंगाई और अर्थव्यवस्था के 'कुप्रबंधन' के मुद्दों पर जनता को जागरुक करने तथा सरकार को घेरने के मकसद से गत 14 नवंबर से 'जन जागरण अभियान' शुरू किया है. वेणुगोपाल ने कहा, 'देश के आम लोग कांग्रेस के इस अभियान का समर्थन कर रहे हैं और एक नवंबर से चल रहे सदस्यता अभियान से भी जुड़ रहे हैं.'

उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी बांग्लादेश मुक्ति संग्राम और पाकिस्तान के खिलाफ जीत की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर 16 दिसंबर को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

जयपुर में कांग्रेस की हाल ही में आयोजित 'महंगाई हटाओ रैली' में राहुल गांधी ने 2014 से गैस सिलेंडर, दाल, घी, आटा और चीनी जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की तुलना करते हुए लोगों से पूछा, "अच्छे दिन आ गए? अच्छे दिन आ गए - हम दो, हमारे दो के". मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ चुने हुए व्यापारियों को सब कुछ दिया जा रहा है.

इसके अलावा, राहुल गांधी 16 दिसंबर को उत्तराखंड के देहरादून में 'विजय दिवस' मनाने के लिए एक सार्वजनिक रैली में भी शामिल होंगे. विजय दिवस बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की 50वीं वर्षगांठ और पाकिस्तान पर जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

पढ़ेंः Kashi Vishwanath Corridor : पीएम मोदी ने मांगा स्‍वच्‍छता, सृजन और आत्‍म निर्भर भारत का संकल्‍प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.